Khan Sir: परीक्षा में होना चाहते है सफल, अभी गांठ बांध लें खान सर की ये 7 बातें, सफलता खुद चूमेगी कदम
Kajol Gupta
Dec 04, 2024
पटना वाले खास सर
खान सर को कौन नहीं जानता है. आज की तारीख में पटना वाले खास सर को बिहार का नंबर वन शिक्षक कहा जाता है.
मशहूर टीचर
पटना वाले मशहूर टीचर खान सर आज दुनियाभर में युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन चुके है.
7 बातें
आज हम आपके लिए खान सर की 7 ऐसी बातें लाए है. जिन्हें अगर आपने गांठ बांध ली तो सफलता खुद आपके कदम चूमेगी.
आलसी न बनें
खान सर का कहना है कि इंसान का दिमाग हमेशा आराम की तलाश में रहता है. इसलिए जब भी आपका दिमाग आपको आराम के लिए कहे तो उसकी मत सुनो और कहो कि पहले काम फिर आराम.
वक्त पर फैसला लें
खान सर कहते है कि किसी भी फैसले को लेने में इतना समय मत लगाइए कि समय ही निकल जाए. वरना फिर समय ही आपके लिए फैसला ले लेगा.
खुद पर इन्वेस्ट करें
खान सर कहते है कि इंसान को सबसे पहले खुद के लिए सोचना चाहिए और खुद पर इन्वेस्ट करना चाहिए. आपने जिंदगी में ये बात समझ ली तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता.
सेल्फ टैलेंट
खान सर कहने है कि छात्रों में सेल्फ टैलेंट जरूर होना चाहिए. क्योंकि वे कहते है कि कंगारू को देखकर हाथी छलांग नहीं मारता है, लेकिन अपने पैर जरूर तुड़वा लेगा.
पहचान से काम
खान सर कहते है कि पहचान से काम तो मिल जाएगा लेकिन ज्यादा नहीं टिक पाएगा. हां लेकिन आपको काम से मिली पहचान कभी खत्म नहीं होगी.
रफ्तार से संतुलन
खान सर कहते है कि अपनी जिंदगी में रफ्तार का जरूर संतुलन बनाएं. वरना तेज चलोगे तो अपने छूट जाएंगे और धीरे चलोगे तो अपने साथ छोड़ देंगे.
मेहनत
खान सर कहते है कि हर कोई राजा नहीं होता है. हां लेकिन गुलामों के जैसे मेहनत करके राजा बन सकता है.