बोकारो: आरजेडी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने झारखंड के दुगदा में चुनावी सभा के दौरान बीजेपी और एनडीए पर तीखा हमला बोला. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि एनडीए बिना दूल्हे की बरात लेकर निकली है, क्योंकि उनके पास मुख्यमंत्री पद का कोई चेहरा नहीं है. यह टिप्पणी झारखंड में बीजेपी और एनडीए की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की अनुपस्थिति पर की गई. तेजस्वी ने कहा कि एनडीए ने चुनावी अभियान में स्पष्ट नेतृत्व का अभाव दिखाया है और जीत के बाद ही मुख्यमंत्री तय करने की बात कही है. सभा के दौरान तेजस्वी ने बीजेपी पर हिंदू-मुस्लिम राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब हम कलम की बात करते हैं, तो वे तलवार की बात करते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा रोजगार, किसानों या विकास की बात नहीं करती. कांग्रेस और इंडी गठबंधन के प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित इस सभा में उन्होंने जनता से अपील की कि वे ऐसे दलों से सतर्क रहें जो वास्तविक मुद्दों से भटकाते हैं.