पटना के एनएमसीएच (NMCH) अस्पताल में एक दर्दनाक घटना ने प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है. गोली लगने से घायल एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई, लेकिन जब परिजन शव लेने पहुंचे तो उसकी बाई आंख गायब थी. अस्पताल प्रशासन ने इस पर अजीबोगरीब बयान देते हुए कहा कि या तो आंख चोरी हो गई या चूहा खा गया. इस घटना पर जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि यह एक अपवाद की घटना है और सरकारी अस्पतालों को भयावह नहीं दिखाया जाना चाहिए. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए 12 घंटे के भीतर जांच रिपोर्ट पेश की जाएगी और अगमकुआं थाने में मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि जांच के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल उठाए. नीरज कुमार ने पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष के नेता भी इलाज के लिए स्थानीय अस्पतालों पर निर्भर रहते हैं, इसलिए दोहरे मापदंड की बात नहीं करनी चाहिए.