Ratan Tata News: देश के प्रमुख उद्योगपति और टाटा संस के चेयरमैन एमेरिटस, रतन टाटा का निधन हो गया है. 86 वर्ष की आयु में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया के ज़रिए अपनी स्वास्थ्य से जुड़ी अटकलों को खारिज किया था और कहा था कि वे अपनी उम्र के कारण सामान्य चिकित्सा जांच करवा रहे हैं. टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने बुधवार रात उनके निधन की पुष्टि करते हुए बताया कि रतन टाटा ने अपने जीवन में उत्कृष्टता, सत्यनिष्ठा और नवाचार की प्रतिबद्धता को बनाए रखा. उनके योगदान और नेतृत्व ने भारत और विश्वभर में टाटा ग्रुप को एक नई ऊंचाई दी.