Ratan Tata Life: भारत के प्रतिष्ठित उद्योगपति और टाटा संस के चेयरमैन एमेरिटस, रतन टाटा का आज मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया. वे 86 वर्ष के थे. हाल ही में उन्होंने अपने स्वास्थ्य को लेकर सोशल मीडिया पर बताया था कि वे उम्र संबंधी नियमित जांच करवा रहे हैं, लेकिन बुधवार रात उन्होंने अंतिम सांस ली. रतन टाटा का जीवन सफलता और सादगी का अद्भुत संगम था. उनका नेतृत्व न केवल टाटा ग्रुप बल्कि पूरे भारतीय उद्योग जगत के लिए प्रेरणादायक रहा.