Ratan Tata Viral Video: उद्योगपति रतन टाटा का आखिरी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. उन्हें आखिरी बार सार्वजनिक रूप से तब देखा गया था जब 19 अगस्त को महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें 'उद्योग रत्न' सम्मान से नवाजा था. यह सम्मान उन्हें उनके मुंबई स्थित आवास पर दिया गया था. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार की मौजूदगी में यह सम्मान समारोह हुआ. मुख्यमंत्री शिंदे ने रतन टाटा को सम्मान स्वीकार करने के लिए धन्यवाद भी दिया था. इस वीडियो के वायरल होने के बाद देशभर में रतन टाटा को याद किया जा रहा है और उनके असाधारण योगदान की सराहना हो रही है. रतन टाटा का निधन देश के लिए एक अपूरणीय क्षति मानी जा रही है.