झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने चुनाव की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी. उन्होंने बताया कि चुनावी प्रक्रिया के लिए जिलों में ट्रेनिंग का काम शुरू हो चुका है, और सुरक्षा बलों की तैनाती के लिए मैपिंग भी की जा रही है. नक्सल प्रभावित इलाकों में विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित हो सके. रवि कुमार ने बताया कि चुनाव कितने चरणों में होगा, इसका निर्णय आयोग द्वारा लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि आयोग अपनी भूमिका के अनुसार पूरी तत्परता से काम कर रहा है, ताकि निष्पक्ष और सुरक्षित चुनाव हो सके.