हजारीबाग, झारखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी अब चुनावी वादों के जरिए जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा, "JMM ने 5 सालों तक जनता का हक छीना और अब बड़े-बड़े वादे कर रहा है." मोदी ने बेरोजगारी भत्ते और युवाओं की भर्ती के वादों पर सवाल उठाते हुए जनता से सावधान रहने का आग्रह किया. यह बयान झारखंड में होने वाले चुनावों से पहले आया है, जहां राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है. मोदी का यह बयान JMM की नीतियों और उनके कार्यकाल पर सीधा हमला है, जिससे आगामी चुनावों में जंग और भी दिलचस्प हो सकती है.