Lakhisarai News: बिहार के लखीसराय जिला अतर्गत शहर के नया बाजार में तीन दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित रहने से लोगों में नारागी देखी जा रही है. इसको लेकर लोगों ने शहर के मुख्य सड़क को जाम कर दिया. वहीं इस दौरान जाम कर रहे लोगों ने वहां जमकर हंगामा भी मचाया. जाम के कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. जाम के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बता दें कि स्थानीय लोगों कहना है कि बिजली आपूर्ति को लेकर अधिकारियों से कई बार शिकायत किए जाने के बाद भी बिजली आपूर्ति बहाल नहीं किया गया. देखें वीडियो.