बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि बिहार में जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी, तभी अटल जी को सच्ची श्रद्धांजलि दी जाएगी. उन्होंने आरजेडी शासन के दौरान संघर्ष की याद दिलाते हुए कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जंगलराज के खिलाफ लड़ाई लड़ी और बदलाव की शुरुआत की. विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार में सामाजिक सौहार्द और सांस्कृतिक विरासत को पुनः स्थापित करना उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने पलायन रोकने और रोजगार के अवसर बढ़ाने का भी संकल्प लिया.