बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजद कार्यालय में एक अहम बैठक की शुरुआत की. इस बैठक में पार्टी के सभी विधायक, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी और प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शामिल हुए. तेजस्वी यादव ने आगामी मिशन 2025 के लिए रणनीतियां बनाई और कार्यकर्ताओं से जमीनी स्तर पर फीडबैक लिया. बैठक में उत्तर बिहार और सीमांचल के इलाकों में हुए कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद पार्टी की आगे की कार्ययोजना पर चर्चा की गई. सदस्यता अभियान की समीक्षा भी इस बैठक का अहम हिस्सा थी. तेजस्वी यादव का उद्देश्य पार्टी के कार्यकर्ताओं को एकजुट करके आगामी चुनावों के लिए मजबूत रणनीति बनाना है.