पटना के सरकारी अस्पताल, गर्दनीबाग की हालत बेहद खतरनाक हो गई है. जर्जर भवन के कारण डॉक्टर और मरीज दोनों ही डर के साए में काम और इलाज करने को मजबूर हैं. हाल ही में अस्पताल के दवा खाना के पास का छज्जा गिर गया, हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन भविष्य में बड़े हादसे की आशंका बनी हुई है. मरीजों का कहना है कि वे भगवान भरोसे इलाज करवा रहे हैं. अस्पताल की उपाधीक्षक, डॉ. सीमा सिंह ने नई बिल्डिंग में शिफ्ट होने से इनकार करते हुए बताया कि वहां आवश्यक सुविधाएं नहीं हैं.