पटना: बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने कहा कि राज्य सरकार छात्रों की पढ़ाई में सुधार के लिए लगातार प्रयास कर रही है. उन्होंने बताया कि 1 दिसंबर से मिड डे मिल के पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत हो रही है, जिसे पहले 10 जिलों में लागू किया जाएगा. इस पायलट प्रोजेक्ट के परिणाम के आधार पर आगे के फैसले लिए जाएंगे. इसके अलावा, शिक्षकों की भर्ती भी छात्रों के अनुपात में की जा रही है, ताकि शिक्षक अपने ध्यान को पढ़ाई पर केंद्रित कर सकें. डॉ. सिद्धार्थ ने बताया कि शिक्षा की बुनियादी सुविधाओं में भी सुधार किए जा रहे हैं. यह सभी कदम शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए उठाए जा रहे हैं.