पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. इस बार एक वीडियो संदेश में एक युवक ने खुद को बिश्नोई गैंग बिहार का सदस्य बताया और दावा किया कि वह अगले 5-6 दिनों में पप्पू यादव की हत्या कर देगा. यह पहली बार नहीं है जब सांसद पप्पू यादव को इस तरह की धमकी मिली हो. उन्होंने हाल ही में आरोप लगाया था कि उनके घर की रेकी की जा रही है और उनकी सुरक्षा से खिलवाड़ हो रहा है. इस बार धमकी में वीडियो के जरिए स्पष्ट रूप से जानलेवा हमले की योजना का इशारा किया गया है. इस घटना से पप्पू यादव समर्थकों और बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. सांसद की सुरक्षा को लेकर प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं. बढ़ती धमकियों ने न केवल पप्पू यादव की सुरक्षा को खतरे में डाला है, बल्कि बिहार में कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए हैं.