बिहार की राजधानी पटना में बीजेपी संयुक्त मोर्चा (BJP all morcha meeting) की कार्यकारिणी की बैठक आज और कल है... इसका उद्घाटन बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) करेंगे... कार्यक्रम का समापन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) करेंगे, इस बैठक में देशभर से करीब 700 बीजेपी नेता शामिल होंगे, जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने पटना में बीजेपी की इस महाबैठक पर बड़ा बयान दिया है, उन्होने कहा- 'संगठन की तैयारी का सबको अधिकार है'...इसके अलावा ललन सिंह बोले कि 'बीजेपी 243 सीटों पर तैयारी करें, कोई फर्क नहीं पड़ता'...देखिए पूरी ख़बर !