Bihar Viral Video: राजधानी पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र में महिला दरोगा और एक युवती के बीच सड़क पर हाई-वोल्टेज ड्रामा का मामला सामने आया है. तस्वीरों में महिला दरोगा शोभा कुमारी युवती का बाल खींचती नजर आ रही हैं, जबकि उसे जबरन पुलिस वैन में बिठाने की कोशिश की जा रही है. घटना के दौरान वहां पुरुष पुलिसकर्मी भी मौजूद थे, जो मूकदर्शक बने रहे. इस घटना ने पटना पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. महिला दरोगा का ऐसा व्यवहार, जो पीपल्स फ्रेंडली पुलिस के दावे के विपरीत दिखता है, ने आमजन में रोष पैदा किया है. पुलिस की इस हरकत ने कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा कर दिया है.