Chirag Paswan On CM Nitish Kumar: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलाश) प्रमुख चिराग पासवान ने गुरुवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर भी हमला बोला. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा और सीएम नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जहां चिराग पासवान ने जातीय जनगणना रिपोर्ट को गलत बताया, वहीं हाजीपुर लोकसभा सीट को लेकर चाचा-भतीजे (चिराग-पशुपति) के बीच चल रही तनातनी पर भी अपने विचार रखे.