Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान तीसरे दिन सदन में भाषण दिया. इस दौरान उन्होंने आरजेडी की एक महिला विधायक पर गुस्सा करते हुए बड़ा बयान दे दिया. उन्होंने कहा है कि 2005 के बाद हम लोग ही महिलाओं को आगे लेकर आए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस बयान के बाद राज्य का सियासी पारा हाई है. वहीं विपक्ष भी सीएम पर महिला को अपमानित करने का आरोप लगा रहा है. इसी कड़ी में आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने भी नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि- 'मुख्यमंत्री जी महिलाओं को हमेशा अपमानित करते रहें हैं'. देखें वीडियो.