Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2600215
photoDetails0hindi

गैस एजेंसी के बगल में पुलिस थाना, फिर भी हो गई चोरी की वारदात, देखिए तस्वीरें

चोरों की पूरी करतूत कैमरे में कैद हो गई. उन्होंने किस तरीके से पूरी एजेंसी में घुसकर तलाशी ली. साथ ही लॉकर से पैसा निकाल कर कैसे फरार हो रहे है. हैरान तो तब होती है जब थाने के दो सौ मीटर दूर चोरों ने घटना को अंजाम दिया है.

हथसारगंज SH 74 पर चोरों का आतंक

1/5
हथसारगंज SH 74 पर चोरों का आतंक

वैशाली जिले के हथसारगंज ओपी थाना क्षेत्र के हथसारगंज SH 74 पर चोरों ने आतंक मचाया. एक रात में पुलिस थाने के महज दो सौ मीटर दूर पर 2 घटना को अंजाम दिया. लिच्छवी गैस एजेंसी में चोरों ने घुसकर पैसे से भरा सेफ को तोड़ा और 168000 रुपए लेकर फरार हो गए.

 

चोरों की पूरी करतूत कैमरे में कैद

2/5
चोरों की पूरी करतूत कैमरे में कैद

चोरों की पूरी करतूत कैमरे में कैद हो गई. उन्होंने किस तरीके से पूरी एजेंसी में घुसकर तलाशी ली. साथ ही लॉकर से पैसा निकाल कर कैसे फरार हो रहे है. हैरान तो तब होती है जब थाने के दो सौ मीटर दूर चोरों ने घटना को अंजाम दिया है.

कूरियर के सामान अपने साथ लेकर फरार हो जाते है चोर

3/5
कूरियर के सामान अपने साथ लेकर फरार हो जाते है चोर

वहीं, ठीक एजेंसी के बगल में दूसरी चोरी की घटना कोरियर प्राइवेट लिमिटेड के शटर को काटकर अपराधी अंदर दाखिल होते हैं और ग्राहकों के रखे हुए कूरियर के सामान अपने साथ लेकर फरार हो जाते है. 

 

पुलिस थाना के पास चोरी की दो घटना

4/5
पुलिस थाना के पास चोरी की दो घटना

चोर कटर से कूरियर और एजेंसी में ताले समेत कई लॉक काटते है, जिसकी पूरी तस्वीर कैमरे में कैद है. दोनों घटना को अंजाम देकर आरोपी चोर घटना वाली जगह से निकल जाते हैं. ओपी पुलिस थाना के पास चोरी की दो घटना से कई सवाल उठ रहे हैं?

कूरियर लिमिटेड कंपनी का शटर काटते

5/5
कूरियर लिमिटेड कंपनी का शटर काटते

गैस एजेंसी में चोरी करते हुए चोरों का CCTV सेफ तोड़ते सामने आया है. कूरियर लिमिटेड कंपनी का शटर काटते और ग्राहकों के सामान ले जाते CCTV भी सामने आया है.

रिपोर्ट: रवि मिश्रा