Bihar News: लड़की को प्रेम विवाह करना पड़ा महंगा, ससुराल के दरवाजे हुए बंद, कहा- 'जान दे देंगे...'
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2573153

Bihar News: लड़की को प्रेम विवाह करना पड़ा महंगा, ससुराल के दरवाजे हुए बंद, कहा- 'जान दे देंगे...'

Siwan Love Story: युवती को प्रेम विवाह करना महंगा पड़ा है. प्रेमिका के लिए ससुराल के दरवाजे बंद हो गए है. 5 दिन से घर के दरवाजे पर धरने पर प्रेमिका बैठी हुई है. ससुराल पक्ष पर पिटाई करने का भी आरोप लगा है. प्रेमिका ने कहा कि जान दे देंगे लेकिन इसी घर में रहेंगे.

लड़की को प्रेम विवाह करना पड़ा महंगा, ससुराल के दरवाजे हुए बंद, कहा- 'जान दे देंगे...'

सीवान: Siwan Love Story: बिहार के सीवान में एक युवती को प्रेम विवाह करना महंगा पड़ गया. प्रेमिका के लिए ससुराल का दरवाजा बंद हो गया है. प्रेमिका 5 दिन से अपने ससुराल में दरवाजे पर धरने पर बैठी है. प्रेमिका अपने प्रेमी के साथ अपने ससुराल में रहना चाहती है, लेकिन ससुराल पक्ष के लोगों ने प्रेमिका की पिटाई कर दी है और घर में बंद कर फरार हो गए है. ससुराल पक्ष पर युवती ने जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है. 

वहीं प्रेमिका ने कहा कि जान दे देंगे लेकिन इसी घर में रहेंगे. ये पूरा मामला मैरवा थाना क्षेत्र के हरनाथपुर गांव है. बताया जा रहा है कि प्रेमी मैरवा के हरनाथपुर गांव के धर्मेंद्र यादव का पुत्र विशाल यादव और प्रेमिका गुठनी के जमुआओं गांव के तारकेश्वर गोड़ की पुत्री काजल कुमारी है. प्रेमिका काजल ने बताया कि पिछले 4 साल से मोबाइल पर बात करने के दरमियान धीरे-धीरे एक दूसरे के करीब आ गए और उसी दरमियान दोनों में प्यार का परवान चढ़ा और फिर दोनों लिव इन रिलेशन में रहने लगे.

यह भी पढ़ें- Pragati Yatra Day 2: नीतीश कुमार 'प्रगति यात्रा' के दूसरे दिन पूर्वी चंपारण पहुंचे, जीविका दीदियों से संवाद, कई योजनाओं का दिया तोहफा

प्रेमिका ने आगे बताया कि कुछ माह पूर्व भगवान को साक्षी मानते हुए मंदिर में शादी रचाई थी. मैं हरियाणा में रहकर जॉब करती थी, उस वक्त मैं अपने प्रेमी का सारा खर्च भी उठाती थी. लेकिन उन्होंने मेरा जॉब छुड़ाकर गोरखपुर लेते आए, जहां हम दोनों मिलकर किराए के रूम में रहते थे. वहीं कुछ दिन पहले वो घर आ गए और हमसे बातचीत करना. मेरा फोन नहीं उठाने लगे. उसके बाद गोरखपुर से चलकर सीधे अपने प्रेमी के घर पहुंचे हैं. जहां घर पहुंचने पर प्रेमी ने उसको रखने से इनकार कर दिया. 

वह 5 दिन से अपने पति के साथ ससुराल में रहने की जिद पर अड़ी हुई है. लेकिन ससुराल पक्ष के लोगों ने आज उसकी पिटाई कर दी है और घर को बंद कर फरार हो गए है. कहते हैं प्यार किसी का मोहताज नहीं होता. प्यार में पड़े लोगों को ना तो घर परिवार की फिक्र होती है ना ही समाज की. प्रेमिका प्रेमी के घर के बाहर भूखे प्यासे अपने प्रेमी का इंतजार कर रही है. 

प्रेमिका ने कहा कि जान दे देंगे लेकिन इसी घर में रहेंगे. आज जो जाति की सोच रहे हैं तो शारीरिक संबंध बनाने और शादी करते वक्त क्यों नहीं सोचा. अब मरेंगे तो इसके ही साथ और जिएंगे तो उनके ही साथ. वहीं मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही हैं.
इनपुट- अमित सिंह 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news