Bihar Politics News: बीजेपी नेता मंगल पांडेय ने कहा कि पेपर लीक के बहाने बिहार के युवाओं को गुमराह करने की कोशिश करने वाले तेजस्वी यादव को एक बार अपने माता-पिता के कार्यकाल को याद कर लेना चाहिए. लालू राज में भ्रष्टाचारियों को संरक्षण मिलता था. वहीं, नीतीश राज में कार्रवाई होती है.
Trending Photos
Patna News: बिहार सरकार के मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता मंगल पांडेय ने 24 दिसंबर, 2024 दिन मंगलवार को लालू प्रसाद यादव पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और राजद पर निशाना साधा. मंगल पांडेय ने कहा लालू राज में भ्रष्टाचारियों को संरक्षण मिलता था, जबकि नीतीश राज में कार्रवाई होती है.
मंत्री मंगल पांडेय ने राजद पर निशाना
बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडेय ने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष की बातों पर जनता कतई विश्वास नहीं करेगी, क्योंकि ये वही लोग हैं, जिन्होंने बिहार के खजाने को लूटा. इसके कारण ये जेल गए. गरीबों की जमीन लिखाने के मामले में पूरा परिवार आज भी बेल पर है. उनके कार्यकाल को जनता भूली नहीं है कि उस समय प्रदेश कैसे बदनाम हुआ था.
उन्हें पद पर रहते हुए भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जाना पड़ा था?
तेजस्वी यादव की बीपीएससी के मुद्दे पर सरकार पर सवाल उठाने को लेकर बीजेपी नेता ने कहा कि बीपीएससी परीक्षा को मुद्दा बना कर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने माता-पिता के कलंक को धोना चाहते हैं. उन्हें बताना चाहिए कि क्या यह सच नहीं है कि मुख्यमंत्री रहते जनवरी 1997 में लालू प्रसाद ने जिस डॉ. लक्ष्मी राय को बिहार लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष बनाया था, उन्हें पद पर रहते हुए भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जाना पड़ा था?
1996 में इंजीनियरिंग एडमिशन घोटाला: बीजेपी नेता का आरोप
मंगल पांडेय ने कहा कि डॉ. लक्ष्मी राय 1996 में हुए इंजीनियरिंग एडमिशन घोटाला के आरोपी थे. उनके खिलाफ घोटाले के आरोपों की सीबीआई जांच चल रही थी, फिर भी लालू प्रसाद ने उन्हें बीपीएससी का चेयरमैन बना दिया. संगीन आरोपों और सबूतों के आधार पर साल 2000 में सीबीआई ने उन्हें पद पर रहते गिरफ्तार किया था. बीपीएससी को भ्रष्टाचार का अड्डा बनाने वाले राम सिंहासन सिंह को चेयरमैन किसके कार्यकाल में (जुलाई 2004) में बनाया गया था? मोटी राशि वसूल कर प्रशासनिक पदाधिकारियों के पदों को किसके राज में बेचा गया था?
यह भी पढ़ें:रात के 9 बजे थे, सोने की तैयारी कर रहे थे यात्री, तभी 16 मिनट बाद AC कोच में लगी आग
घड़ियाली आंसू बहाने वाले तेजस्वी: मंगल पांडे
उन्होंने कहा कि बीपीएससी अभ्यर्थियों को लेकर घड़ियाली आंसू बहाने वाले तेजस्वी बताएं कि बीपीएससी के चेयरमैन रामसिंहासन सिंह सहित वहां के 8 कर्मियों को 2005 में एनडीए की सरकार बनने के बाद क्यों गिरफ्तार किया गया?
इनपुट: आईएएनएस
यह भी पढ़ें:अरविंद केजरीवाल के पूर्वांचल प्रेम पर ललन सिंह और संजय झा का करारा वार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!