Bihar Police Bus Accident: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में बिहार स्पेशल आर्म्स पुलिस की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में 29 जवान घायल हो गए. सभी घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं बस चालक हादसे के बाद फरार हो गया.
Trending Photos
पटनाः Bihar News: बिहार स्पेशल आर्म्स पुलिस के जवानों की बस पलटने से 29 जवान घायल हो गए है. वहीं मंगलवार देर रात NH 31 पर दुर्घटनाग्रस्त बस का वीडियो भी सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. बस में सवार 45 जवान रोहतास से सिवान ड्यूटी के लिए जा रहे थे.
बताया जा रहा है कि मंगलवार देर रात तकरीबन 1:00 बजे प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई. चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोगों सहित बैरिया थाने की पुलिस ने घायल जवानों को सोनबरसा सीएचसी और जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां सभी घायल जवानों का इलाज चल रहा है. 10 जवानों का इलाज जिला अस्पताल में जबकि शेष जवानों का इलाज सोनबरसा सीएचसी में चल रहा है.
यह भी पढ़ें- सीएम नीतीश कुमार ने राज्य वासियों को दी नई सुविधा, हाईवे गस्ती बिहार 112 की शुरुआत
इस मामले में बिहार स्पेशल आर्म्स पुलिस के डीसीपी लल्लन प्रसाद सिंह का कहना है कि घायल सभी जवान खतरे से बाहर हैं. वहीं घायल जवानों ने बताया कि लगातार यूनिट की तरफ से फोन आ रहा था कि आप सभी को जल्द से जल्द सीवान पहुंचना है. वहीं बस की हालत भी बेहद खराब थी. जवानों को एक जगह से दूसरी जगह तक ले जाने के लिए प्राइवेट बस नहीं देनी चाहिए थी.
जानकारी के दिन एक्सीडेंट के बाद प्राइवेट बस चालक फरार हो गया. हालांकि घटना की असली वजह क्या है और किस कारण बस दुर्घटनाग्रस्त हुई यह कोई बताने को अभी तैयार नहीं है. वहीं एसपी के अनुसार, बिहार स्पेशल आर्म्स पुलिस की 18वीं बटालियन की ई कंपनी के पर्व के जवान दीपावली और छठ पर सुरक्षा ड्यूटी के लिए डेहरी ऑन सोन, रोहतास से सीवान जा रहे थे.
इनपुट- मनोज कुमार चतुवेर्दी
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!