सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सीडीपीओ तथा अन्य प्रखंड स्तरीय विभागों के द्वारा मतदाता चौपाल का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया गया.
इस संबंध में स्वीप नोडल पदाधिकारी ने बताया कि लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 में मतदाताओं को जागरूक करने की दिशा में विभिन्न माध्यमों से सघन प्रचार प्रसार किया जा रहा हैं.
आज आयोजित मतदाता चौपाल कार्यक्रम में लगभग 2 लाख से अधिक मतदाताओं को जागरूक किया गया. बताया कि कल 6 अप्रैल 2024 को समाहरणालय परिसर में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा.
हस्ताक्षर अभियान समानांतर रूप से सभी प्रखंडों में भी चलाए जाएंगे. कल ही स्वीप सेल के द्वारा जिलाधिकारी की अध्यक्षता में परिचर्चा भवन में एक बड़ी बैठक भी बुलाई गई है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़