भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में अपनी हिट फिल्मों के लिए मशहूर एक्ट्रेस अंजना सिंह ने अपने लिए एक बड़ा नाम बना लिया है. अपने करियर की शुरुआत से ही उन्होंने दर्शकों को खूब प्रभावित किया है.
एक्ट्रेस का अंदाज अक्सर उनके फैंस का दिल जीतता रहा है. हाल ही में एक्ट्रेस का एक जबरदस्त गाना सामने आया, जिसने सभी को दीवाना बना दिया है.
भोजपुरी गाना वीडियो एल्बम हथकड़ी 2 का है. ये गाना चोली पा चुम्मा लेहब अब एक बार फिर से वायरल हो रहा है. इसमें अंजना सिंह के साथ एक्टर मनमोहन मिश्रा नजर आ रहे हैं.
दर्शकों के बीच इनके रोमांस की चर्चा अभी भी हो रही है. इस हिट गाने को तुमित सिंह चंद्रवंशी और अलका झा ने साथ मिलकर गाया है. सुमित सिंह चंद्रवंशी ने इस गाने के बोल लिखे हैं.
रवि सिन्हा ने इसे अपना म्यूजिक दिया है. यह गाना सोशल मीडिया पर दर्शकों के बीच खूब धमाल मचा रहा है. अंजना सिंह की खूबसूरती और बोल्ड अंदाज ने सभी की नींद उड़ा दी है.
इससे पहले भी अंजना सिंह के हिट गानों ने दर्शकों को दीवाना बनाया है. अगर आपने अभी तक नहीं देखा है तो बिना किसी देरी के एक बार यहां देख लीजिए. इसके बाद आपका मूड बन जाएगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़