Jharkhand News: झारखंड के सरायकेला में प्रेमी से मिलने गई युवती की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई. जिसके बाद आरोपी प्रेमी फरार है.
Trending Photos
सरायकेला: झारखंड के सरायकेला जिला मुख्यालय में खरकई नदी के पास से बीते गुरुवार को बरामद किए गए युवती के क्षत-विक्षत शव की पहचान कर ली गई है. युवती का नाम संजना हांसदा है. वह सरायकेला के आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत मिरुडीह की रहने वाली थी. पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ है कि उसकी हत्या उसके प्रेमी ने की थी और उसके चेहरे को पत्थर से कुचल डाला था ताकि शव की पहचान न हो सके. फिलहाल, हत्या का आरोपी फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
संजना के घरवालों के अनुसार, उसने बुधवार शाम अपनी फुफेरी बहन को बताया था कि वह प्रेमी से मिलने जा रही थी. देर रात तक वह नहीं लौटी तो घर के लोगों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चला. संजना की फुफेरी बहन ने डर के मारे घर के लोगों को यह बात नहीं बताई कि वह अपने प्रेमी से मिलने गई थी. युवती के पिता का निधन कई वर्ष पहले हो चुका है, जबकि उसकी मां दूसरे के घरों में झाड़ू-पोछा का काम करती है. चार दिन बाद जब संजना की मां ने पुलिस में बेटी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई, तब जांच में यह बात सामने आई कि खरकई नदी के पास बरामद शव संजना का था.
घरवालों ने शव की शिनाख्त कर ली है. उसका प्रेमी सरायकेला जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. सरायकेला के एसडीपीओ समीर कुमार सवैया ने कहा है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
इनपुट- आईएएनएस
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!