Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2540085
photoDetails0hindi

Bihar Weather: लगातार मौसम में बदलाव, इस दिन से पड़ेगी कड़ाके की ठंड, जानें IMD अलर्ट

Bihar Weather Today's Update: बिहार के मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है, साल का अंतिम महीना शुरू हो गया है. इसके साथ ही बिहार के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. तापमान में गिरावट होने के साथ ही राज्य में ठंड का कहर भी देखने को मिल रहा है, प्रदेश में ठंड बढ़ने लगी है. ठंड बढ़ने के साथ ही सुबह और रात के समय बिहार के कई जिलों में घना कोहरा छाया रहता है. जिससे विजिबिलिटी कम हो जाती है. वाहन चालकों को बड़े ही सावधानी के साथ सड़क पर वाहनों को चलाना पड़ता है. 

शीतलहर का कहर

1/6
शीतलहर का कहर

पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के अनुसार ये बताया गया है कि राज्य में आने वाले कुछ दिनों में शीतलहर का कहर पड़ने वाला है. तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जा रही है और अधिक गिरावट होने की संभावना है. 

 

सर्द हवा

2/6
सर्द हवा

बिहार में सर्द हवा बढ़ने से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि, मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि आने वाले 3 दिनों तक मौसम साफ रहेगा. मौसम में कुछ खास बदलाव होने की संभावना नहीं है. 

 

मौसम का मिजाज

3/6
मौसम का मिजाज

बिहार में लगातार मौसम का मिजाज बदल रहा है, लेकिन अभी भी राज्य में दिन के वक्त आसमान साफ रहता है, तेज धूप निकलती है. जिससे लोगों को दिन के समय हल्की गर्मी और सूरज ढलते ही रात के समय ठंड का एहसास होने लगता है. बिहार में अभी तक ठिठुरन भरी ठंड ने दस्तक नहीं दी है. 

 

न्यूनतम तापमान

4/6
न्यूनतम तापमान

बीते दिन, रविवार को बिहार में सबसे न्यूनतम तापमान रोहतास के डेहरी का 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. राजधानी पटना के भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

 

पटना न्यूनतम तापमान

5/6
पटना न्यूनतम तापमान

रविवार को पटना का न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस पाया गया है. 

 

औसत अधिकतम तापमान

6/6
औसत अधिकतम तापमान

राज्य में बीते रविवार को सबसे अधिकतम तापमान अररिया में दर्ज किया गया है. जहां का पाड़ा 31.3 डिग्री सेल्सियस तक पाया गया. वहीं, राज्य का औसत अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया है.