Bihar 2nd Glass Bridge: बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने राज्य को बड़ी सौगात दी है. बिहार में राजगीर के तर्ज पर एक और ग्लास ब्रिज का निर्माण होने वाला है. जिसके लिए केंद्र सरकार ने 97.61 करोड़ रुपये दिए हैं. यह शानदार ग्लास ब्रिज बिहार के सहरसा जिला में बनने वाला है. इसके साथ ही कैमूर जिले में करमचट इको-टूरिज्म एडवेंचर हब के लिए केंद्र सरकार द्वारा 49.51 करोड़ रुपये भी मंजूर हुए हैं.
यह जानकारी खुद बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दी है. जानकारी देते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि इससे बिहार में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, लोगों को रोजगार मिलेगा, जिससे राज्य में प्रगति आएगी.
केंद्र सरकार ने बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य को बड़ी राशि दी है. जिसकी मदद से सहरसा के मत्स्यगंधा झील में राजगीर के तर्ज पर ग्लास ब्रिज का निर्माण होगा. वहीं, कैमूर के करमचट में इको-टूरिज्म एडवेंचर हब बनेगा, इससे उत्तर और दक्षिण बिहार दोनों में पर्यटन स्थल विकसित होगी, विकास आएगी.
बता दें कि, राजगीर के बाद ये बिहार का दूसरा ग्लास ब्रिज होगा जो सहरसा के मत्स्यगंधा झील में बनने वाला है. इस ग्लास ब्रिज के निर्माण से न केवल राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि इससे राज्य की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी. हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा.
सहरसा के मत्स्यगंधा झील परिसर में न केवल बिहार का दूसरा ग्लास ब्रिज बनने वाला है, बल्कि और भी कई नई सुविधाएं यहां विकसित होने वाली है. केंद्र सरकार की मदद से मत्स्यगंधा झील परिसर में 22 आकर्षक संरचनाएं बनने वाली है.
उन 22 आकर्षक संरचनाएं में सबसे पहले गोलाकार ग्लास ब्रिज, घाट, टॉयलेट ब्लॉक, फूड कोर्ट, पार्किंग जोन, म्यूजिकल फाउंटेन, लाइट एंड साउंड शो और सेल्फी प्वाइंट शामिल हैं. इन 22 संरचनाएं के निर्माण से वहां आने वाले पर्यटकों का अनुभव काफी शानदार और यादगार हो जाएगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़