राजधानी रांची में डोरंडा थाना इलाके के डोरंडा महाविद्यालय में कार्यरत विज्ञान के प्रोफेसर के साथ असामाजिक तत्वों ने मारपीट की. जिसमें प्रोफेसर गंभीर रूप से घायल हो गए.
Trending Photos
Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची में डोरंडा थाना इलाके के डोरंडा महाविद्यालय में कार्यरत विज्ञान के प्रोफेसर के साथ असामाजिक तत्वों ने मारपीट की. जिसमें प्रोफेसर गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.
असामाजिक तत्वों ने की प्रोफेसर की पिटाई
दरअसल, यह मामला रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र के डोरंडा महाविद्यालय का है. यहां पर विज्ञान के प्रोफेसर डॉक्टर मतीउर रहमान के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि 8 की संख्या में असामाजिक तत्वों ने प्रोफेसर के साथ कॉलेज के परिसर में मारपीट की गई. इसमें प्रोफेसर को गंभीर चोटें लगी हैं. जानकारी के मुताबिक प्रोफेसर ने युवकों को छेड़खानी करने से मना किया था. जिसके कारण युवकों ने प्रोफेसर की जमकर पिटाई. वहीं, कॉलेज के कर्मियों का कहना है कि अक्सर इन युवकों के द्वारा डोरंडा कॉलेज में आकर बदमाशी की जाती है और मना करने पर कर्मियों के साथ बदसलूकी करते हैं.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, घटना को लेकर हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा ने बताया कि डोरंडा थाने में प्रोफेसर के साथ मारपीट से संबंधित शिकायत दर्ज कराई गई है. मारपीट करने वाले 8 असामाजिक तत्वों (आसिफ,हसनैन,संजर,शाहिद,दानिश, ज़ियाउल, तसनीम,अदनान )के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए शिकायत के आधार पर कानूनी कार्रवाई शुरू की जा चुकी है.