Dumri Assembly By-Election: डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर पक्ष विपक्ष आमने-सामने, INDIA और NDA में जुबानी जंग जारी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1844659

Dumri Assembly By-Election: डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर पक्ष विपक्ष आमने-सामने, INDIA और NDA में जुबानी जंग जारी

Dumri Assembly By-Election: झारखंड के डुमरी विधानसभा उपचुनाव की मतदान की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है. वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियों ने भी अपना पूरा दमखम लगा दिया है. इसके साथ ही एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. 

Dumri Assembly By-Election: डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर पक्ष विपक्ष आमने-सामने, INDIA और NDA में जुबानी जंग जारी

रांचीः Dumri Assembly By-Election: झारखंड के डुमरी विधानसभा उपचुनाव की मतदान की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है. वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियों ने भी अपना पूरा दमखम लगा दिया है. इसके साथ ही एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. 

एक तरफ जहां इंडिया गठबंधन की कमान स्वयं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संभाल रखी है और लगातार सभाएं कर रहे है. वहीं दूसरी तरफ एनडीए की कमान आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने संभाली है और क्षेत्र में एक दिन में हर एक पंचायत में करीब 10 जनसभाएं कर रही है. आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने एनडीए गठबंधन की प्रत्याशी यशोदा देवी के पक्ष में लगातार पंचायत का दौरा कर रहे हैं और लोगों से यशोदा देवी के पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं. 

वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी बेबी देवी के पक्ष में प्रचार प्रसार कर लोगों से वोट देने की अपील कर रही है. इस दौरान दोनों तरफ से जुबानी जंग जारी है और सबसे ज्यादा मुद्दा महंगाई के साथ-साथ चूल्हा प्रमुख को लेकर दोनों तरफ से जुबानी जंग जारी है. 

जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चूल्हा प्रमुख को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि चूल्हा प्रमुख के नाम पर एनडीए गठबंधन महिलाओं को बरगलाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि आज महंगाई जिस कदर बढ़ी है. वैसे में महिलाएं सबसे ज्यादा त्रस्त है. ऐसे में यह लोग चूल्हा प्रमुख की बात कर रहे हैं. 

वहीं इस पर पलटवार करते हुए आईसीयू सुप्रीम में सुदेश महतो ने कहा कि विपक्ष चूल्हा प्रमुख से डर गए हैं. उन्होंने कहा कि चूल्हा प्रमुख का कॉन्सेप्ट इन्हें रामगढ़ में भी समझ में नहीं आया और यहां भी समझ में नहीं आएगा.
इनपुट-मृत्युंजय मिश्रा

यह भी पढ़ें- Live Deoghar Kanwar Yatra: सावन की अंतिम सोमवारी पर जल चढ़ाने जा रहे कावड़िया हुए हादसे का शिकार, एक की मौत, 40 घायल

Trending news