1426 दिन बाद चेन्नई में कदम रखते ही धोनी ने रचा इतिहास, लगातार दो छक्के लगाकर आईपीएल में ये कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1638308

1426 दिन बाद चेन्नई में कदम रखते ही धोनी ने रचा इतिहास, लगातार दो छक्के लगाकर आईपीएल में ये कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी

Dhoni Six: झारखंड के रांची में पैदा हुए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का चेन्नई से अटूट रिश्ता है. भारत के दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में धोनी की दीवानगी ऐसी है कि वो वहां भगवान की तरह पूजे जाते हैं. धोनी अपने क्रिकेट करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं.

1426 दिन बाद चेन्नई में कदम रखते ही धोनी ने रचा इतिहास, लगातार दो छक्के लगाकर आईपीएल में ये कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी

रांची: Dhoni Six: झारखंड के रांची में पैदा हुए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का चेन्नई से अटूट रिश्ता है. भारत के दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में धोनी की दीवानगी ऐसी है कि वो वहां भगवान की तरह पूजे जाते हैं. धोनी अपने क्रिकेट करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं. ऐसे में हर कोई ये उम्मीद लगाए बैठा है कि अपना आखिरी आईपीएल खेल रहे माही ट्रॉफी के साथ विदा लें. इन बीच 1426 दिन बाद जब चेन्नई की उसके घर में जब वापसी हुई तो फैंस थाला माही का पिच पर आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. जिसके बाद थाला ने भी अपने फैंस को निराश नहीं किया. चेन्नई की पारी की आखिरी ओवर में जडेजा के आउट होने के बाद जब धोनी बल्लेबाजी करने पहुंचे तो स्कोर टीम का स्कोर 200 रन के पार हो चुका था. जिसके बाद  धोनी ने बैक-टू-बैक दो छक्के लगाते हुए इस विशाल स्कोर को और बड़ा कर दिया.

मार्क वुड की गेंद को पहुंचाया स्टेडियम पार

धोनी जब बल्लेबाजी करने आए तो उनके सामने गेंदबाजी कर रहे थे मार्क वुड जिन्होंने पिछले मैच में पांच विकेट लिए थे और इस मैच में भी दो बल्लेबाजों का शिकार कर चुके थे. धोनी ने इंग्लैंड के इस तूफानी गेंदबाज की पहली ही बॉल पर स्क्वैयर कट लगाकर थ्रड मैन के उपर से छक्का मारा. जिसके बाद अगली गेंद पर वो हुआ जिसका इंतजार स्टेडियम में मौजूद हर दर्शक कर था. वुड ने इस बार छोटी गेंद पटकी जिसके बाद धोनी ने अपने विंटेज अंदाज में गेंद को पुल करते हुए बॉल को छह रन के लिए स्टैंड्स में भेज दिया

5 हजार रन बनाने वाले 5 वें बल्लेबाज

दो छक्के लगाने के साथ ही आईपीएल में 5 हजार रन बनाने वाले धोनी सातवें खिलाड़ी बन गए हैं. इस एलीट क्लब में विराट कोहली, शिखर धवन, डेविड वार्नर, रोहित शर्मा, सुरेश रैना और एबी डिविलियर्स भी शामिल है. धोनी हालांकि तीन गेंद की छोटी पारी खेली. धोनी ने अपनी पारी में 2 छक्के लगाए. धोनी ने जब चेन्नई में छक्का लगाया तो वहां का माहौल देखने लायक था. पूरा स्टेडियम उस मसय धोनी-धोनी के नाम से गूंज रहा था.

ये भी पढ़ें- 2024 चुनाव से पहले बिहार में पोस्टर वार, नीतीश का लाल किले के साथ वाली तस्वीर के समझिए मायने

Trending news