Jharkhand High Court News: बताया जा रहा है कि एडवोकेट एसोसिएशन के द्विवार्षिक चुनाव में कुल 1,409 वोट डाले गए थे, लेकिन मतगणना के दौरान बैलेट बॉक्स में 1,509 वोट पाए गए. इसको लेकर हंगामा शुरू हुआ और चुनाव रद्द करना पड़ा.
Trending Photos
Jharkhand High Court Advocate Association Election: झारखंड हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के द्विवार्षिक चुनाव को रद्द कर दिया गया है. चुनाव अधिकारी (रिटर्निंग अफसर) वरीष्ठ अधिवक्ता वीपी सिंह ने इसकी घोषणा की. जानकारी के मुताबिक, कल यानी गुरुवार (23 जनवरी) को मतगणना के दौरान भारी हंगामा और विरोध हुआ. इस वजह से चुनाव को रद्द करना पड़ा. बताया जा रहा है कि मतगणना के दौरान जब बैलेट बॉक्स खोला गया, तो वोटों की संख्या में गड़बड़ी सामने आई. वकीलों ने चुनाव में बड़े पैमाने पर धांधली होने का आरोप लगाया. बताया गया कि चुनाव में कुल 1409 वोट डाले गए थे, लेकिन मतगणना के दौरान बैलेट बॉक्स में 1509 वोट पाए गए.
इसके बाद कुछ अधिवक्ताओं ने इसे बोगस वोट बताते हुए विरोध किया. 100 वोट के अंतर को लेकर हंगामा शुरू हो गया. रिटर्निंग अफसर ने विरोध कर रहे अधिवक्ताओं से गड़बड़ी के सबूत देने को कहा, लेकिन कोई ठोस प्रमाण नहीं दिया गया. हंगामा बढ़ता गया और अधिवक्ताओं के बीच धक्का-मुक्की होने लगी. परिसर में मौजूद वकील एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकने लगे और बैलेट पेपर फाड़ने लगे. इस दौरान झारखंड स्टेट बार काउंसिल के पर्यवेक्षक एमके श्रीवास्तव और बालेश्वर सिंह भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- झारखंड सरकार पूरे करेगी चुनावी वादे, जल्द कई विभागों में निकलेगी वैकेंसी
पुलिस को भी हंगामे की सूचना दी गई. जिसके बाद विधानसभा थाना की पुलिस और हटिया डीएसपी मौके पर पहुंचे. जब पुलिसकर्मियों ने हंगामे का वीडियो बनाना शुरू किया, तो कुछ लोगों ने उनके मोबाइल छीनकर वीडियो डिलीट कर दिया. इसके बाद चुनाव अधिकारी (रिटर्निंग अफसर) वरीष्ठ अधिवक्ता वीपी सिंह ने चुनाव रद्द करने की घोषणा कर दी. दोबारा चुनाव कब होगा, इसकी घोषणा अभी नहीं की गई है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!