Jharkhand News: झारखंड HC ने MP-MLA पर दर्ज क्रिमिनल केसों के निपटारे में देरी पर जताई नाराजगी, CBI और राज्य सरकार से मांगा जवाब
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2342138

Jharkhand News: झारखंड HC ने MP-MLA पर दर्ज क्रिमिनल केसों के निपटारे में देरी पर जताई नाराजगी, CBI और राज्य सरकार से मांगा जवाब

Jharkhand News: कई बार आदेश जारी किए जाने के बाद भी ऐसे मामलों के निपटारे की गति बेहद धीमी है. कोर्ट ने सीबीआई से कहा कि शपथ पत्र में इस बात का जिक्र नहीं है कि एमपी-एमएलए के खिलाफ पेंडिंग केसों का त्वरित निष्पादन कैसे करेंगे? 

झारखंड हाईकोर्ट

Jharkhand News: झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य में सांसदों-विधायकों के खिलाफ दर्ज क्रिमिनल केसों की जांच, गवाही और ट्रायल में हो रही देरी पर चिंता जाहिर करते हुए सीबीआई और राज्य सरकार से जवाब मांगा है. चीफ जस्टिस बीआर षाडंगी और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की बेंच ने गुरुवार (18 जुलाई) को एक PIL पर सुनवाई करते हुए सीबीआई और राज्य सरकार से मौखिक तौर पर कहा कि ऐसे मामलों का निपटारा जल्द से जल्द कराया जाना चाहिए. कोर्ट ने सांसदों-विधायकों के खिलाफ दर्ज क्रिमिनल केसों के मौजूदा स्टेटस पर सीबीआई की ओर से दायर शपथ पत्र में सटीक तथ्यों का उल्लेख नहीं किए जाने पर गहरी नाराजगी जताई.

कोर्ट ने सीबीआई से कहा कि शपथ पत्र में इस बात का जिक्र नहीं है कि एमपी-एमएलए के खिलाफ पेंडिंग केसों का त्वरित निष्पादन कैसे करेंगे? कई बार आदेश जारी किए जाने के बाद भी ऐसे मामलों के निपटारे की गति बेहद धीमी है. ज्यादातर मामलों में गवाही भी सुस्त गति से हो रही है. ट्रायल में देरी से गवाहों पर भी असर पड़ता है. कोर्ट ने राज्य सरकार और सीबीआई दोनों को एक सप्ताह में शपथ पत्र दाखिल कर बताने को कहा कि सांसदों-विधायकों से जुड़े मामलों में ट्रायल जल्द पूरा करने के लिए क्या प्रक्रिया अपनाई जाएगी? 

ये भी पढ़ें- BPSC TRE 1 का सप्लीमेंटरी रिजल्ट जारी करो, पटना हाई कोर्ट का बड़ा आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने कुछ वर्ष पहले देश के सभी हाईकोर्ट को राजनेताओं के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए दिशा-निर्देश दिए थे. इस निर्देश के आलोक में झारखंड हाइकोर्ट ने राज्य में सांसदों-विधायकों पर दर्ज मामलों को लेकर स्वतः संज्ञान लिया था और इसे जनहित याचिका में तब्दील कर दिया था. इस मामले में सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने सीबीआई और राज्य सरकार के रुख पर पहले भी असंतोष जाहिर किया था.

ये भी पढ़ें- NEET Paper Leak: राकेश रंजन उर्फ रॉकी से पूछताछ में जांच की सूई पटना एम्स की ओर घूमी

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट भी सांसदों-विधायकों के खिलाफ क्रिमिनल केस पर जल्द फैसला लेने को कह चुका है. CJI डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने हाईकोर्ट और निचली अदालतों को कई निर्देश जारी करते हुए कहा था कि ऐसे मामलों के लिए हाईकोर्ट में एक स्पेशल बेंच गठित की जाए. साथ ही निचली अदालतें सांसदों-विधायकों के खिलाफ लंबित आपराधिक मामलों की निगरानी के लिए स्वत: संज्ञान लें. 

Trending news