केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जी के नेतृत्व में सरकार के एक दशक पूर्ण होने को हैं. ऐतिहासिक उपलब्धियों से भरे मोदी सरकार (Modi Govt) के 9 साल बेमिसाल रहे हैं. 2014 से 24 का दशक बदलते भारत का दशक बन चुका है.
Trending Photos
दीपक प्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष, झारखंड बीजेपी: केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जी के नेतृत्व में सरकार के एक दशक पूर्ण होने को हैं. ऐतिहासिक उपलब्धियों से भरे मोदी सरकार (Modi Govt) के 9 साल बेमिसाल रहे हैं. 2014 से 24 का दशक बदलते भारत का दशक बन चुका है. यह काल खंड एक भारत श्रेष्ठ भारत (Ek Bharat Shreshtha Bharat) का काल खंड है. यह स्वाभिमानी, स्वावलंबी भारत, बढ़ता भारत, बदलता भारत का काल खंड साबित हुआ है, जिसमें सबका साथ, सबका विकास सच्चे अर्थों में धरातल पर उतरा है.
इसे गहराई से महसूस करने के लिए एक बार यूपीए सरकार के 2004 से 14 के 10 वर्षों के शासन को याद करना जरूरी है, जिसमें देश की बागडोर शैडो पीएम के हाथों में थी. सत्ता रिमोट से संचालित हो रही थी. सत्ता के शीर्ष पर बैठे अर्थशास्त्री प्रधानमंत्री के बावजूद देश की अर्थव्यवस्था फ्रैजाइल फाइव में थी. सत्ता के शीर्ष पर भ्रष्टाचार और दलाल हावी थे. कोल ब्लॉक आवंटन घोटाला, 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला, कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाला ने भ्रष्टाचार के नए कीर्तिमान स्थापित किए थे. सरकार पॉलिसी पैरालिसिस से ग्रसित थी. कैबिनेट के फैसले चौराहे पर फाड़े जा रहे थे. आतंकवाद, उग्रवाद चरम पर था. तुष्टिकरण के कारण देश की सांस्कृतिक पहचान, विरासत पर प्रश्न चिन्ह खड़े किए जा रहे थे. ऐसे में देश की जनता ने आम चुनाव से पूर्व ही नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री मान लिया था, जिसकी संवैधानिक औपचारिकता 26 मई 2014 को पूरी हुई थी.
संसद भवन के प्रवेश द्वार को प्रणाम करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के संकल्प को बड़ी विनम्रता से आत्मसात करते हुए कहा कि मेरी सरकार गांव, गरीब, किसान के विकास के लिए समर्पित है और यह पिछले 9 वर्षों से 9 प्रमुख आधार सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण, नवाचार, दृढ़ इच्छा शक्ति, भ्रष्टाचार और आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस, नीतिगत पहल, साहसिक निर्णय तथा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास पर लगातार जारी है. प्रधानमंत्री ने भारतीय राजनीतिक पटल पर सुनिश्चित किया कि अब राजनीति सेवा की, परफार्मेंस की होनी चाहिए. नीतिगत बदलावों की होनी चाहिए. रिफॉर्म और ट्रांसफॉर्म की होनी चाहिए.
प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में देश निरंतर नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. साथ ही दुनिया को भी राह दिखा रहा है. 9 वर्षों तक मोदी सरकार द्वारा गरीबों को न केवल विकास की मुख्य धारा से जोड़ा बल्कि उनका सशक्तिकरण भी किया.आंकड़ों पर गौर करें तो जनधन योजना के तहत 48.27 करोड़ लोगों ने पहली बार बैंक के दरवाजे देखे. स्वच्छ भारत योजना के द्वारा 11.5 करोड़ शौचालय बनाए गए. उज्ज्वला योजना के तहत 9.6 करोड़ बीपीएल परिवार की महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन दिए गए. आयुष्मान भारत योजना के तहत 3.55 करोड़ लोगों का अबतक मुफ्त इलाज किया गया. दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत सुदूर क्षेत्र में बसे 19,000 गांवों का विद्युतीकरण किया गया. 2.73 करोड़ सुकन्या समृद्धि योजना के खाते खोले गए. मातृ वंदन योजना के तहत 2.78 करोड़ महिलाओं को सहायता दी गई. पीएम किसान योजना के तहत अबतक 11.39 करोड़ किसान लाभान्वित हुए हैं. देश के 80 करोड़ लोगों को प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज प्रतिमाह उपलब्ध कराया जा रहा है.
कोरोना महामारी से भारत की लड़ाई को दुनियां ने सराहा. एक वर्ष के भीतर देश में स्वदेशी टीका का निर्माण के साथ 220 करोड़ टीकाकरण ने प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत का गौरवगान दुनिया में बढ़ाया. देश ने गरीब कल्याण के साथ आंतरिक और बाह्य सुरक्षा को मजबूत किया है. सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक जैसी कार्रवाई ने दुनिया के सामने नए भारत की छवि प्रस्तुत की है. भारत को मिली जी20 की अध्यक्षता से भारत विश्व पटल पर नेता के रूप में उभरा है. आज पूरी दुनिया भारत की ओर आशा भरी निगाहों से देख रही है.
9 वर्षों में भारत ने हर क्षेत्र में प्रगति की है. सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक और सांस्कृतिक क्रांति के नए युग का सूत्रपात हुआ है. स्किल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया ने रोजगार के क्षेत्र में करोड़ों युवाओं को नए-नए अवसर दिए हैं. बुनियादी सुविधाओं के तीव्र विकास ने अपने सांस्कृतिक विरासत की मजबूत नींव पर नए भारत, बढ़ता भारत, बदलता भारत को आकार दिया है. आज 2013-14की तुलना में प्रतिदिन 37 किलोमीटर के साथ सड़क निर्माण की रफ्तार तीन गुना बढ़ी है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में 7,35,085 किलोमीटर सड़कें बनाई गई हैं.
पिछले 9 वर्षों में 15 नए एम्स बने. मेडिकल की सीटें लगभग दोगुनी हो गईं. देश में वंदे भारत जैसे ट्रेन चलने लगी. अब हवाई यात्राएं आम आदमी के लिए भी सुलभ हो गई हैं. साथ ही अनुच्छेद 370 की समाप्ति ने राष्ट्रीय एकात्मता को मजबूती प्रदान की. तीन तलाक से निजात ने मुस्लिम बहनों को नया मानवीय जीवन जीने का मार्ग प्रशस्त किया. भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य पूर्णता की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर निर्माण, महाकाल लोक निर्माण जैसे ऐतिहासिक कार्य से देश का सांस्कृतिक पुनर्जागरण हुआ है.
विकास यात्रा में झारखंड पर केंद्र सरकार की विशेष कृपा दृष्टि रही है. झारखंड का गठन श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेई जी की सरकार ने कराया तो झारखंड को सजाने संवारने का काम मोदी सरकार ने किया. डबल इंजन की सरकार में झारखंड ने विकास की नई गाथा लिखी. बुनियादी ढांचा के तेज विकास पर जोर दिया गया, वहीं राज्य के जनजाति समाज के कल्याण एवम गौरव को बढ़ाने की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए. भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को जनजाति गौरव दिवस घोषित किया गया. भगवान बिरसा मुंडा संग्रहालय को राष्ट्रीय स्तर पर विकसित किया गया. झारखंड के वीर सपूत परमवीर चक्र विजेता अल्बर्ट एक्का के नाम पर अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में एक द्वीप का नामकरण हुआ. झारखंड की नतिनी श्रीमती द्रौपदी मुर्मू को महामहिम राष्ट्रपति बनाकर मोदी सरकार ने जनजाति समाज को सबसे बड़ा गौरव प्रदान किया. इसके अतिरिक्त राज्य के अनेक हस्तियों को पद्म अलंकरण प्रदान कर राज्य की कला संस्कृति को मोदी सरकार ने राष्ट्रीय पहचान दी है. संथाली भाषा को 8वीं अनुसूची में शामिल करना भाजपा सरकार की ही देन है.
9 वर्षों में राज्य में एक एम्स की स्थापना, 5 नए मेडिकल कॉलेज, देवघर में हवाई अड्डा निर्माण, 827 सुदूरवर्ती गांवों को टेलीफोन सेवा से जोड़ने की पहल, आवासीय एकलव्य विद्यालयों का निर्माण, 780 करोड़ की मेगा जलापूर्ति योजना की शुरुआत, नए विधानसभा भवन, हाई कोर्ट भवन का निर्माण जैसे महत्वपूर्ण कार्य किए गए. प्रधानमंत्री जी ने कई केंद्रीय योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन झारखंड की धरती से किया. मन की बात कार्यक्रम में भी अनेक बार झारखंड की चर्चा उनके झारखंड के प्रति स्नेह को दर्शाता है.
मोदी सरकार ने 9 वर्षों में अंत्योदय से सर्वोदय की गौरवशाली विकास यात्रा की है. सर्व स्पर्शी, सर्वव्यापी, सर्व समावेशी विकास धारा बह चली है. देश का स्वाभिमान सम्मान जागृत हुआ है परंतु यह सब तभी संभव हो सका जब देश की जनता ने मोदी जी पर पूरा भरोसा किया है. आज देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रति अपार श्रद्धा रखती है. जनता तीसरी बार मोदी सरकार के लिए संकल्पित है.