Ind vs Ban Weather Report: पहले वनडे मैच में क्या बारिश बनेगी विलेन? जानिए मैच के दिन ढाका में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1468405

Ind vs Ban Weather Report: पहले वनडे मैच में क्या बारिश बनेगी विलेन? जानिए मैच के दिन ढाका में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले वनडे और टेस्ट सीरीज टीम इंडिया बांग्लादेश पहुंच चुकी है. टीम इंडिया को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, जो 4 दिसंबर से शुरू हो रही है. इस सीरीज का पहला मैच ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में रविवार को खेला जाएगा.

Ind vs Ban Weather Report: पहले वनडे मैच में क्या बारिश बनेगी विलेन? जानिए मैच के दिन ढाका में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

रांची: IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले वनडे और टेस्ट सीरीज टीम इंडिया बांग्लादेश पहुंच चुकी है. टीम इंडिया को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, जो 4 दिसंबर से शुरू हो रही है. इस सीरीज का पहला मैच ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में रविवार को खेला जाएगा. ऐसे में दोनों ही टीमें इस मैच के लिए जमकर तैयारियां कर रही है. वहीं ढाका में मैच के दौरन मौसम कैसा रहेगा इसके बारे में हम आपको जानकारी देंगे.

ढाका में कैसा रहेगा मौसम

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले वनडे सीरीज का पहला मैच 4 दिसंबर को ढाका खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मैच ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जाने वाला. वहीं मौसम विभाग ने इस मैच से पहले फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है. दरअसल, मौसम विभाग ने कहा है कि मैच के दौरान ढाका में बारिश होने की संभावना नहीं के बराबर है. वहीं रविवार को ढाका का तापमान 29 डिग्री के आसपास रह सकता है. जो क्रिकेट के एक शानदार गेम के लिए बिल्कुल सही है. ऐसे में फैंस को इस मैच में दोनों टीमों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

पिच रिपोर्ट

ढाका की शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम की पिच हमेशा से बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी रही है. हालांकि मैच में ओस बड़ी भूमिका निभा सकती है. ऐसे में मैच में टॉस की भूमिका काफी महत्वपूर्ण हो जाएगा. ऐसे में कोई भी टीम यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने चाहेगी.

ये भी पढ़ें- IND vs BAN ODI: वनडे सीरीज से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, मोहम्मद शमी चोट के कारण बाहर

बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया की वनडे टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, केएल राहुल, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन, मो. सिराज, दीपक चाहर, शाहबाज अहमद, अक्सर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर,  कुलदीप सेन, उमरान मलिक

बांग्लादेश की वनडे टीम: लिटन दास (कप्तान, विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शांति,यासिर अली, आसिफ हुसैन, शाकिब अल हसन,  महामुद्दुलाह रियाद, मेहदी हसन, अनामुल हक़ (विकेटकीपर), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), नुरुल हसन (विकेटकीपर), इबादत हुसैन, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, नासम अहमद, तस्कीन अहमद

Trending news