Bihar Politics: बिहार में एक बार फिर से 'यात्रा पॉलिटिक्स', BJP और RJD की यात्राओं पर माहौल गरम
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2532030

Bihar Politics: बिहार में एक बार फिर से 'यात्रा पॉलिटिक्स', BJP और RJD की यात्राओं पर माहौल गरम

Bihar Politics: तेजस्वी यादव जल्द ही फिर से यात्रा पर निकलने वाले हैं तो वहीं भाजपा भी यात्रा निकालने जा रही है. इसको लेकर बयानबाजी शुरू हो चुकी है.

प्रतीकात्मक

Bihar Politics: बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है. चुनाव के लिए राजनीतिक दल अभी से माहौल बनाने में जुट गए हैं, इसीलिए प्रदेश में एक बार फिर से यात्रा पॉलिटिक्स शुरू होने वाली है. नेता-प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जल्द ही फिर से यात्रा पर निकलने वाले हैं. तो वहीं भाजपा भी यात्रा निकालने जा रही है. इसको लेकर अब बिहार में राजनीति शुरू हो गई है. बीजेपी और जेडीयू ने तेजस्वी की यात्रा पर तंज कसते हुए इसे 'कैंडिडेट खोजो यात्रा' बताया है. बीजेपी के विधायक पवन जायसवाल ने कहा कि तेजस्वी यादव की यात्रा से भाजपा को कोई मतलब नहीं है और ना हीं बिहार की जनता को मतलब है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव अपनी यात्रा के जरिए कैंडिडेट खोजने के लिए निकलेंगे.

बीजेपी विधायक पवन जायसवाल ने कहा कि बीजेपी की यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि हमारी यात्रा एनडीए सरकार की जनहित योजनाओं को बताने के लिए होगी. सरकार ने किन-किन योजनाओं पर काम किया और सरकार जनता के लिए क्या-क्या काम कर रही है, यही जनता को बताने का काम किया जाएगा. अगर लोगों को आज सुविधा होती रहेगी और लोग संज्ञान में लेंगे तो हमारी सरकार उस पर ध्यान देकर निराकरण करेगी.

ये भी पढ़ें- 'मोदी के परिवार' से फिर अलग हुए पशुपति पारस! अब क्या होगी अगली चाल?

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव उम्मीदवार खोजो यात्रा पर निकलेंगे. अब उन्हें क्लाइंट कहां मिलने वाला है. इन लोगों की जिस ढंग से सार्वजनिक पराजय हुई है, वह लेफ्ट को भी ले डूबे. हथकड़ी लगे हुए व्यक्ति के साथ चुनावी प्रचार करते हैं. यात्रा पर निकालिएगा तो उम्मीदवार खोजो यात्रा पर और कोई मिलने वाला नहीं है. उसे डूबती नैया पर जिनके पिताजी भी राजनीति में नकार दिए गए, तेजस्वी यादव बिना कर दिए गए और उनके समाज के लोगों ने भी बेलागंज में नकार दिया. अब बिहार में कोई राजनीति में इनका स्कोप नहीं बनता है. अगर बनता है तो आप झारखंड में प्रवेश कीजिए और झारखंड में राजनीति कीजिए.

RJD के विधायक मनोज यादव ने कहा सारी दुनिया जानती है कि बीजेपी और जेडीयू वाले गाली देने में मास्टर हैं. लालू जी को इन लोगों ने क्या शब्द नहीं बोले हैं. दो-चार सीट जीतने-हारने से कुछ नहीं होता, लेकिन यह लोग बौरा गए हैं. जनता इन लोगों का जवाब देगी. जनता से बड़ा कोई नहीं होता है. देश-दुनिया में और हम लोग जनता में विश्वास करते हैं. काम और रोजगार में विश्वास करते हैं. हम लोग काम करते हैं. हम लोग जात-पात, हिंदू-मुस्लिम, कटेगा-बटेगा यह सब काम हमारे नेता नहीं करते हैं.

ये भी पढ़ें- मुसलमानों पर CM नीतीश का भरोसा बरकररार, अब इस मुस्लिम नेता को किया प्रमोट

कांग्रेस की विधायक प्रतिमा कुमारी ने कहा कि हर पार्टी का अपना एजेंडा होता है कि किस मुद्दे पर हम चुनाव लड़े. तेजस्वी यादव भी यात्रा पर निकलेंगे. जब तेजस्वी यादव या विपक्ष के लोग यात्रा पर निकलते हैं तो एनडीए के लोगों में खलबली मच जाती है. एनडीए वाले 'जनता ठगो यात्रा' निकालने वाले हैं. जनता को ठगना है, हिंदू-मुसलमान करना है. यह लोग जिस तरह की भयानक बयानबाजी करके लोगों को ठगते हैं, जनता ठगी महसूस कर रही है. यह लोग जान लें अगर जनता ठगी महसूस करती तो दोबारा झारखंड में हमारी सरकार नहीं बनती.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news