IND VS SL: अर्शदीप के अलावा इन गेंदबाजों का भी टी20 में है बुरा हाल, डाली है सबसे ज्यादा नो बॉल
Advertisement

IND VS SL: अर्शदीप के अलावा इन गेंदबाजों का भी टी20 में है बुरा हाल, डाली है सबसे ज्यादा नो बॉल

दूसरा टी20 टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी अर्शदीप सिंह के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है. इस मैच में उन्होंने 2 ओवर 18.50 की इकोनॉमी से 37 रन दिए हैं. इसके अलावा उन्होंने इस मैच कई नो बॉल भी फेंकी थी.

 (फाइल फोटो)

IND VS SL, Arshdeep Singh: दूसरा टी20 टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी अर्शदीप सिंह के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है. इस मैच में उन्होंने 2 ओवर 18.50 की इकोनॉमी से 37 रन दिए हैं. इसके अलावा उन्होंने इस मैच कई नो बॉल भी फेंकी थी. तो आइये जानते हैं, उन गेंदबाजों के बारें में, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा नो बॉल फेंकी हैं: 

#1  अर्शदीप सिंह 

टीम इंडिया के युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. वो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा नो बॉल डालने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होने अभी तक कुल 22 टी20 मैचो में हिस्सा लिया है. इस दौरान उन्होंने कुल 14 नो बॉल फेंकी हैं. 

#2 हसन अली 

इस लिस्ट में दूसरा नाम पाकिस्तान के गेंदबाज हसन अली का है. उन्होंने पाकिस्तान के लिए 50 टी20 मुकाबले खेल हैं. इस दौरान 11 नो बॉल फेंकी हैं.

#3 कीमो पॉल 

इस सूची में तीसरे स्थान पर वेस्ट इंडीज के तेज गेंदबाज कीमो पॉल (Keemo Paul) हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 23  टी20 इंटरनेशनल मैच खेलें हैं. इस दौरान उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी में 11 नो बॉल फेंकी हैं. 

#4 ओशाने थॉमस 

इस लिस्ट में एक और वेस्टइंडीज के गेंदबाज हैं. इस गेंदबाज का नाम  ओशाने थॉमस (Oshane Thomas) है. उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 20 टी20 मुकाबले खेले हैं. उन्होंने इस दौरान अपनी गेंदबाजी में 11 नों बॉल डाली हैं. 

#5 रिचर्ड नगारवा

इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर ज़िम्बाब्वे के रिचर्ड नगारवा हैं . उन्होंने जिम्बाव्वे के लिए अभी तक 31 मैच खेलें हैं. इस दौरान उन्होंने अपनी गेंदबाजी में 10 नो बॉल फेंकी हैं. 

 

Trending news