Trending Photos
रांची:Ind Vs SL,Hardik Pandya: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को साल के अंत में बड़ा प्रमोशन मिला है. श्रीलंका के खिलाफ (IND vs SL) घरेलू सीरीज में उन्हें दोहरी जिम्मेदारी दी गई है. आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तान करने वाले पांड्या को भारतीय टी20 टीम की कप्तानी भी सौंपी गई है, जबकि वनडे टीम में उन्हें उप-कप्तान बनाया गया है. बता दें कि 3 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ सीरीज शुरू हो रही है. इस सीरीज में 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेले जाने वाले हैं. साल 2023 में भारतीय टीम (Team India) की ये पहली सीरीज भी है. भारतीय टीम की घोषणा मंगलवार देर रात गई. बीसीसीआई (BCCI) ने टीम घोषित करने के बाद ये जानकारी नहीं है कि पंड्या को सिर्फ मौजूदा टी20 सीरीज के लिए कप्तान बनाया है या फिर आगे भी वो कप्तानी की जिम्मेदारी निभाते रहेंगे.
बीसीसीआई की ओर से जारी किए गए विज्ञप्ति में सिर्फ ये जानकारी दी गई है कि वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम चुनी गई है. बता दें कि चेतन शर्मा की अगुआई वाली पुरानी सेलेक्शन कमेटी ने ही मौजूदा सीरीज के लिए टीम का चयन किया है. नई सेलेक्शन कमेटी का अब तक गठन नहीं हुआ है. ऐसे में इस मामले में नई कमेटी के गठन होने के बाद भी कुछ निर्णय हो लिया जा है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में पिछले दिनों हुए टी 20 वर्ल्ड कप में भारत के खराब प्रदर्शन के बाद रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को टी20 में टीम की कमान दिए जाने की मांग हो रही है.
जनवरी के पहले सप्ताह में नई कमेटी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जनवरी 2023 के पहले हफ्ते में नई सेलेक्शन कमेटी का ऐलान हो सकता है. इसके लिए 29 दिसंबर को क्रिकेट सलाहकार समिति इंटरव्यू लेने जा रही है. पूर्व चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने सेलेक्शन कमेटी में जगह के लिए एक बार फिर से आवेदन किया है और ऐसी संभावना है कि एक बार फिर से उन्हें कमेटी में जगह मिल सकती है. नई सेलेक्शन कमेटी 18 फरवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली घरेलू सीरीज के लिए पहली बार टीम चुन सकती है.
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम- हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, रुतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, शिवम मावी
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक