Ranchi Sadar Hospital News: राजधानी रांची में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच जिला प्रशासन द्वारा अल्टीमेटम दिए जाने के बाद भी काम पर नहीं लौटने वाले 5 डॉक्टरों के खिलाफ केस दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं.
Trending Photos
Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची में कोरोना का कहर जारी है. ऐसे में राजधानी रांची में महामारी के दौरान काम पर अस्पताल नहीं आने वाले मेडिकल कर्मचारियों के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा भी लगातार कार्रवाई की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, जिला प्रशासन ने सदर अस्पताल के डिस्ट्रिक्ट कोविड हेल्थ सेन्टर (DCHC) में योगदान नहीं करने के कारण 5 चिकित्सकों पर प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.
इन सभी डॉक्टरों को सदर अस्पताल में योगदान देने के लिए 24 घंटे का समय जिला प्रशासन की ओर से दिया गया था. इस अल्टीमेटम के बाद भी जो डॉक्टर अपने काम पर नहीं लौटे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बात सामने आ रही है.
इन चिकित्सकों पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 एवं दण्ड प्रक्रिया संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.जिला प्रशासन ने जिन पांच डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उन सभी डॉक्टरों के नाम क्रमश: इस तरह से है.
1. डॉ0 नरेन्द्र तिवारी, सदर अस्पताल रांची
2. डॉ0 शिशिर विनायक सदर अस्पताल रांची
3. डॉ0 विकास कु0 गुप्ता, सदर अस्पताल रांची
4. डॉ0 हेमलता तिग्गा, सदर अस्पताल रांची
5. डॉ0 अनुजा साधना कच्छप, सदर अस्पताल रांची
ये भी पढ़ें- झारखंड के हज हाउस को बनाया जाएगा कोविड सेंटर, MLA इरफान अंसारी के प्रस्ताव पर केंद्र ने लिया फैसला
ज्ञात हो कि रांची में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पर्याप्त संख्या में स्वास्थ्य कर्मियों और चिकित्सकों की तैनाती की गई थी. लेकिन, कई चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी अपनी ड्यूटी से नदारद पाए जा रहे हैं.
ऐसे में लगातार जिला प्रशासन के द्वारा नोटिस देने के बावजूद भी डॉक्टर व कर्मी अपना योगदान नहीं दे रहे हैं, ऐसे में जिला प्रशासन की तरफ से एक चिकित्सक और एक स्वास्थ्य कर्मी पर मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. अब खबर है कि अल्टीमेटम के बाद भी काम पर नहीं लौटने वाले पांच और डॉक्टरों केस किए जाने के निर्देश दिए गए हैं.