President Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव को लेकर कांग्रेस ने भी कसी कमर, जानिए क्या है रणनीति
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1262096

President Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव को लेकर कांग्रेस ने भी कसी कमर, जानिए क्या है रणनीति

President Election 2022: चुनाव को लेकर झारखंड कांग्रेस के विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि विपक्ष के साझा उम्मीदवार के तौर पर कांग्रेस यशवंत सिन्हा का समर्थन कर रही है. सोमवार यानी कल 11 बजे सभी विधायक एकजुट होकर मतदान करने के लिए विधानसभा जाएंगे.

President Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव को लेकर कांग्रेस ने भी कसी कमर, जानिए क्या है रणनीति

रांचीः President Election 2022: रांची में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर हलचल की स्थिति है. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने जहां एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने की घोषणा की है तो वहीं कांग्रेस, विपक्षी दलों के साथ मिलकर विपक्ष के उम्मीदवार य़शवंत सिन्हा को समर्थन दे रही है. इसे लेकर रविवार को कांग्रेस ने विपक्षी दलों के साथ मिलकर रणनीति भी बनाई है. रांची में चुनाव को लेकर कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि वह एकजुट होकर मतदान करेंगे. वहीं उनका दावा है कि कुछ बीजेपी विधायक भी यशवंत सिन्हा को वोट करेंगे. ऐसा वे लोग अंतरआत्मा की आवाज पर करेंगे.

11 बजे सभी पहुंचेंगे विधानसभा
चुनाव को लेकर झारखंड कांग्रेस के विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि विपक्ष के साझा उम्मीदवार के तौर पर कांग्रेस यशवंत सिन्हा का समर्थन कर रही है. सोमवार यानी कल 11 बजे सभी विधायक एकजुट होकर मतदान करने के लिए विधानसभा जाएंगे. यही निर्णय लिया गया है कि सभी विधायक एक साथ होकर यशवंत सिन्हा को वोट करेंगे. उन्होंने कहा कि नतीजा क्या होगा यह कहना जल्दबाजी है लेकिन हम एकजुट होकर चुनाव लड़ रहे हैं और मैसेज देने का काम कर रहे हैं. 

क्या सिन्हा को वोट करेंगे उनके बेटे?
आलमगीर आलम ने कहा कि हम चाहते हैं कि स्वस्थ परंपरा के तहत राष्ट्रपति का चुनाव हो क्योंकि यह बहुत महत्वपूर्ण चुनाव है. वहीं उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से भी हमारे कैंडिडेट ने उन्हें समर्थन करने की अपील की है, लेकिन फैसला उन्हीं को लेना है. वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहां की अंतरात्मा की आवाज सुनकर कई बीजेपी विधायक भी यशवंत सिन्हा के पक्ष में वोट करेंगे. उन्होंने कहा कि यशवंत सिन्हा को उनके बेटे का भी वोट जरूर मिलना चाहिए. 

यह भी पढ़िएः President Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव के लिए तैयारी पूरी, विधायकों ने सीखा वोटिंग का तरीका

Trending news