बिहार के पूर्णिया में एके-47 के साथ बाहुबली नेता गिरफ्तार, घर से कई हथियार बरामद
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1770739

बिहार के पूर्णिया में एके-47 के साथ बाहुबली नेता गिरफ्तार, घर से कई हथियार बरामद

पुलिस ने बिहार के इस जिले में एक बाहुबली नेता को एक एके-47 राइफल तथा अन्‍य हथियारों और कई राउंड कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है. सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी. 

बिहार के पूर्णिया में एके-47 के साथ बाहुबली नेता गिरफ्तार, घर से कई हथियार बरामद

पूर्णियाः पुलिस ने बिहार के इस जिले में एक बाहुबली नेता को एक एके-47 राइफल तथा अन्‍य हथियारों और कई राउंड कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है. सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी. राजनेता की पहचान अनिकेत सिंह उर्फ बिट्टू सिंह के रूप में हुई है, जो हाल ही में जमानत पर बाहर आया था. वह उसी अपराध के लिए कारावास की सजा काट रहा था.

पूर्णिया सदर के एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया, 'शुक्रवार को प्रभात कॉलोनी स्थित अनिकेत सिंह उर्फ बिट्टू सिंह के आवास पर छापेमारी की गयी. तलाशी के दौरान एक एके-47 राइफल और इसके 10 जिंदा कारतूस, दो पिस्तौल, एक राइफल और 14 अन्य कारतूस तथा अन्य हथियार बरामद किए गए. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.'

इस संबंध में यहां के हाट थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बिट्टू सिंह के अलावा उसके ड्राइवर और बॉडीगार्ड को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस स्टेशन ले जाए जाने के दौरान सिंह ने बताया कि वह सो रहा था जब बड़ी संख्या में पुलिस बल उनके आवास पर पहुंचा और घर के पिछवाड़े में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जमा करने का आरोप लगाया. उसने कहा, "मैंने उनसे वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने को कहा. लेकिन उन्होंने नहीं सुनी और मुझे पुलिस स्टेशन ले जा रहे हैं."

हालांकि, एफआईआर में पुलिस ने बताया कि बरामदगी घर के लिविंग रूम से की गई थी. घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए बिट्टू सिंह की पत्नी ने दावा किया कि उनके पति को उनके विरोधियों द्वारा फंसाया जा रहा है क्योंकि यह चुनाव का समय है. उन्होंने दावा किया, “जब वह हाल ही में जेल से जमानत पर बाहर आया है, जहां वह हथियार अधिनियम में कारावास की सजा काट रहा था, तो वह घर के अंदर हथियार रखने और मुसीबत निमंत्रण देने वाला मूर्ख नहीं है.”
इनपुट-आईएएनएस

यह भी पढ़ें- प्रेमी ने कहा- छोड़ेंगे ना तेरा साथ ओ साथी मरते दम तक, लड़की लड़के के साथ फरार

Trending news