Bihar News: कौन हैं पूर्व IAS शिशिर सिन्हा, जो बिहार खेल विश्वविद्यालय के पहले कुलपति बने
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2507848

Bihar News: कौन हैं पूर्व IAS शिशिर सिन्हा, जो बिहार खेल विश्वविद्यालय के पहले कुलपति बने

Bihar News: शिशिर सिन्हा, बिहार कैडर के 1982 बैच के आईएएस अधिकारी रहे हैं. वह पहले भी कई महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पर अपनी सेवा दे चुके हैं.

पूर्व IAS शिशिर सिन्हा

Bihar News: बिहार के राजगीर में खुले बिहार खेल विश्वविद्यालय को अपना पहला कुलपति मिल गया है. बिहार की नीतीश सरकार ने आईएएस अधिकारी रहे शिशिर सिन्हा को बिहार खेल विश्वविद्यालय राजगीर का पहला कुलपति नियुक्त किया गया है. खेल विभाग ने इसके लिए अधिसूचना भी जारी कर दी है. पिछले दिनों राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के प्रथम खेल अकादमी और बिहार खेल विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया था, जो राजगीर में अंतर्राष्ट्रीय खेल परिसर का एक हिस्सा है. अंतर्राष्ट्रीय खेल परिसर में एक साथ 24 खेल विधाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा. वहीं पूर्व आईएएस अधिकारी शिशिर सिन्हा पहले भी कई महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पर अपनी सेवा दे चुके हैं, अब खेल के क्षेत्र में नई दिशा देंगे.

कौन हैं पूर्व IAS शिशिर सिन्हा?

शिशिर सिन्हा, बिहार कैडर के 1982 बैच के आईएएस अधिकारी रहे हैं. 2018 में उन्होंने वीआरएस ले लिया था. उस वक्त वह विकास आयुक्त पद पर तैनात थे. हालांकि रिटायरमेंट के बाद शिशिर सिन्हा को सीएम नीतीश कुमार लगातार मौके देते रहे. यह तीसरा मौका है जब उन्होंने कोई जिम्मेदारी सौंपी जा रही है. इससे पहले वह इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी अथॉरिटी का चेयरमैन भी रहे हैं. उससे पहले रिटायरमेंट के बाद उन्हें बीपीएससी का अध्यक्ष बनाया गया था. बता दें कि शिशिर सिन्हा, बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद सीपी ठाकुर के दामाद हैं.

ये भी पढ़ें- वाजपेयी ने मुझे सीएम बनाया, दो बार गलती हुई, बीजेपी की रैली में बोले नीतीश कुमार

सीएम नीतीश के सपने को पूरा करेंगे

पूर्व आईएएस शिशिर सिन्हा एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सपनों को पूरा करेंगे. राजगीर में स्थित बिहार खेल यूनिवर्सिटी, सीएम नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है. सीएम ने खुद इसे अपनी देखरेख में तैयार कराया है. इस खेल यूनिवर्सिटी से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी सामने आएंगे. बिहार के खिलाड़ियों को 24 खेल विधाओं का प्रशिक्षण एक ही जगह पर मिलेगा. यहां खिलाड़ियों को कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी. जिसमें आवास, चिकित्सा सुविधा और अन्य सुविधाएं भी शामिल हैं.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news