Rashmi Prakash RJD: राजद महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने कहा कि रश्मि प्रकाश अत्यंत जनप्रिय युवा नेता हैं. वह अपनी जिम्मेवारी बेहतर तरीके से निभाएंगी.
Trending Photos
Who Is Rashmi Prakash: तेजस्वी यादव ने झारखंड में रश्मि प्रकाश को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. उन्हें झारखंड में पार्टी महिला विंग का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. झारखंड के राजद प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने इसकी घोषणा की. संजय सिंह यादव ने रश्मि प्रकाश को नियुक्ति पत्र सौंपा. इस दौरान राजद महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव भी मौजूद थे. कैलाश यादव ने रश्मि प्रकाश की काफी तारीफ की. उन्होंने कहा कि वो प्रदेश में पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए काफी मेहनत कर रही हैं. वहीं महिला विंग का प्रदेश अध्यक्ष बनने पर रश्मि प्रकाश ने खुशी जताई. उन्होंने इसके लिए राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और बिहार के नेता-प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का आभार जताया.
कौन हैं रश्मि प्रकाश?
झारखंड प्रदेश महिला राजद की नई प्रदेश अध्यक्ष बनाई गईं रश्मि प्रकाश राजद नेता और पूर्व श्रम मंत्री सत्यनानंद भोक्ता की बहू हैं. रश्मि प्रकाश 2024 झारखंड विधानसभा चुनाव में चतरा विधानसभा सीट से इंडिया ब्लॉक की ओर से राजद उम्मीदवार थीं. विधानसभा चुनाव में वह एनडीए की ओर से लोजपा (रामविलास ) उम्मीदवार जनार्दन पासवान से हार गई थीं.
ये भी पढ़ें- समर्थकों की करतूत का खामियाजा भुगतेंगे पप्पू यादव! दर्ज हुआ मुकदमा, जानें पूरा मामला
वहीं इस मौके पर कैलाश यादव ने कहा कि रश्मि प्रकाश अत्यंत जनप्रिय युवा नेता हैं. वह झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता की बहू हैं. कैलाश यादव ने बताया कि रश्मि प्रकाश ने एक होनहार, शिक्षित, कर्मठ, संघर्षशील और प्रखर वक्ता के रूप में बहुत कम समय में अपनी पहचान बनाई हैं. प्रदेश महिला राजद के अध्यक्ष के रूप में वह अपनी जिम्मेवारी बेहतर तरीके से निभाएंगी.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!