Bihar Politics News: जीतन राम मांझी पटना में सीएम नीतीश कुमार के आवास पर मुलाकात की.सियासी हलकों में चर्चा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीतन राम मांझी की पार्टी को सीट नहीं मिलने पर वह नाराज हो गए हैं. एनडीए में होने के बावजूद जीतन राम मांझी की पार्टी को कोई सीट नहीं मिली है.
Trending Photos
Bihar Politics: बिहार में इसी साल विधानसभा का चुनाव होना है. मगर, प्रदेश की पॉलिटिक्स का पारा चढ़ा हुआ है. कभी सीएम नीतीश कुमार के पलटने की अकटलबाजी लगाई जाती है, तो जीतन राम मांझी के नाराजगी की खबरें सामने आती है. इन सब कयासबाजी के बीच देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव जारी है. 5 फरवरी को वोटिंग होगी. जहां एनडीए गठबंधन में शामिल मांझी की पार्टी को एक सीट भी नहीं मिली. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू को भी केवल दिल्ली में एक ही सीट मिली है. इस बीच जीतन राम मांझी पटना में सीएम नीतीश कुमार के आवास पर मुलाकात की. इसके बाद दोनों नेताओं के मुलाकात की तस्वीरें जैसे ही बाहर आई, वैसे ही कई तरह के कयास लगने शुरू हो गए.
सियासी हलकों में चर्चा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीतन राम मांझी की पार्टी को सीट नहीं मिलने पर वह नाराज हो गए हैं. मांझी के हाल में सीटों को लेकर दिए गए बयानों से अनुमान लगाया जा रहा है कि वह दिल्ली विधानसभा चुनाव में सीट चाहते थे. हालांकि, एनडीए के सहयोगी पार्टी जदयू और एलजेपी (LJP) को एक-एक सीट मिली है. दोनों दल दिल्ली चुनाव में एक-एक सीट पर लड़ रहे हैं. जबकि, एनडीए में होने के बावजूद जीतन राम मांझी की पार्टी को कोई सीट नहीं मिली है. इस वजह से वह नाराज बताए जा रहे हैं.
अब इस बात की अब ज्यादा चर्चा हो रही है कि जीतन राम मांझी झारखंड और दिल्ली में सीट नहीं मिलने के बाद प्रशेर पॉलिटिक्स कर रहे हैं. वह बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी मजबूत स्थिति और दावेदारी को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं. इसके लिए मांझी अभी से प्रेशर पॉलिटिक्स की शुरुआत कर चुके हैं.
यहां एक बात समझने वाली है कि बिहार में हम पार्टी के 4 विधायक हैं. साथ ही लोकसभा में एक सांसद हैं, जो जीतन राम मांझी खुद हैं. वहीं, जीतन राम मांझी इस बार के विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के लिए एनडीए सीट बंटवारा में 40 सीट की डिमांड कर रहे हैं. हालांकि, एनडीए में हम पार्टी को 40 सीट मिलना बहुत कठिन दिख रहा है. मगर, जीतन राम मांझी पूरा जोर लगा रहे हैं.
इसी क्रम में जब वह सीएम नीतीश कुमार से पटना में उनके आवास पर मिले तो ये साफ होने लगा. दरअसल, 24 जनवरी, 2025 दिन शुक्रवार को जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक तस्वीर डाली, जिसके बाद बिहार से लेकर दिल्ली तक का सियासी पारा हाई हो गया. कयासों का बाजार गर्म हो गया. मांझी ने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि पटना स्थित मुख्यमंत्री निवास में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से औपचारिक मुलाकात हुई. इस दौरान सूबे में हमारे मंत्रालय के चल रहे कार्यों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई. मुलाकात के दौरान बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री विजय चौधरी और सीतामढ़ी के सांसद देवेशचंद्र ठाकुर जी भी मौजूद रहें.
यह भी पढ़ें:'दिमाग का इलाज कराएं हेल्थ मिनिस्टर', कुंभ वाले बयान पर इरफान को BJP नेताओं की सलाह
वैसे भी कहा जाता है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार की राजनीति को समझना किसी टेढ़ी खीर से कम नहीं है. वह कम क्या फैसला लेने उनके साथ रहने वालों को इसकी भनक तक नहीं होती है. वहीं, नीतीश कुमार जीतन राम मांझी से जिस अंदाज में मुलाकात किए उसके कई अर्थ निकाले जा रहे हैं. सियासी गलियारों में कयास लगाया जा रहा है कि नीतीश कुमार अब क्या इशारा कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:कोचिंग में पढ़ रहे थे स्टूडेंट, दबंग आए और मारने लगे, गुरु जी को भी जमकर धुना