विकासशील इंसान पार्टी ने बनाई डिजिटल सेना, सदस्य बनने के लिए जारी किया फॉर्म
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2573831

विकासशील इंसान पार्टी ने बनाई डिजिटल सेना, सदस्य बनने के लिए जारी किया फॉर्म

Vikassheel Insaan Party News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले मुकेश सहनी की पार्टी विकासशील इंसान पार्टी ने डिजिटल सेना बनाया है. इसका सदस्य बनने के लिए फॉर्म जारी किया. वीआईपी को डिजिटल शक्ति प्रदान करने का आह्वान किया गया. वीआईपी डिजिटल सेना के जरिए सोशल मीडिया को चुनाव में प्रमुख हथियार बनाएगी.

मुकेश सहनी

Vikassheel Insaan Party: महागठबंधन में शामिल विकासशील इंसान पार्टी (Vikassheel Insaan Party) अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में पूरी तरह जुट गई है. वीआईपी (Vikassheel Insaan Party) अब डिजिटल सेना बनाएगी जिसके जरिए वे चुनाव में बढ़त पाने के लिए सोशल मीडिया को मुख्य हथियार बनाएगी. 

लोगों को अपना ब्यौरा देना होगा

विकासशील इंसान पार्टी (Vikassheel Insaan Party) ने डिजिटल सेना बनने वाले इच्छुक लोगों के लिए एक फॉर्म जारी किया है, जिसमें लोगों को अपना ब्यौरा देना होगा. 

'पार्टी के लिए डिजिटल के रूप में भी मजबूत होना हो'

पार्टी (Vikassheel Insaan Party) के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने बताया कि आज के तकनीक युग में किसी भी राजनीतिक पार्टी के लिए डिजिटल के रूप में भी मजबूत होना होगा. इसी के मद्देनजर वीआईपी ने भी यह निर्णय लिया है. 

'डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पार्टी को सशक्त बनाना'

उन्होंने कहा कि डिजिटल सेना बनाने का मुख्य उद्देश्य विकासशील इंसान पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पार्टी को सशक्त बनाना है. 

यह भी पढ़ें: 'नहीं मिल रही जमीन', 22 वर्षों से मुक्तिधाम के लिए तरस रही बिहार की मोक्ष नगरी

पार्टी को डिजिटल शक्ति प्रदान करेगी-देव ज्योति

देव ज्योति ने कहा कि पार्टी की तरफ से इसके लिए एक फॉर्म भी जारी किया गया है.  उन्होंने कहा कि हमारी मुहिम बिहार बदलने की है, बिहार को विकसित बिहार बनाने की है. इस मुहिम में ' डिजिटल सेना ' पार्टी को डिजिटल शक्ति प्रदान करेगी.

यह भी पढ़ें:मां मैं रो रही थी और आप मुझे फेंक रही थी? डस्टबिन में मिली नवजात बच्ची

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news