Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2573765
photoDetails0hindi

Bihar Weather: बिहारियों पर अगले 40 से 72 घंटे पड़ सकते हैं भारी! मौसम विभाग का अलर्ट, कर लीजिए ये तैयारी

Bihar Today's Weather Update: पटना: बिहार में एक बार फिर मौसम अपना मिजाज बदल रहा है. साल का अंतिम महीना दिसंबर खत्म होने को है, लेकिन अभी भी राज्य में कड़ाके की ठंड नहीं पड़ी है. राज्य का न्यूनतम तापमान पूर्व के मुकाबले ज्यादा दर्ज किया है. पटना स्थित मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने 27 से 29 दिसंबर तक राज्य के कई जिलों में हल्की बारिश होने के आसार को जताया है. इसके साथ ही राज्य के कई जिलों में घने कोहरे के अलर्ट को भी जारी किया गया है.  

किसानों के फसल का नुकसान

1/6
किसानों के फसल का नुकसान

साल का अंतिम महीना दिसंबर समाप्त होने में अब सिर्फ छह दिन शेष हैं, पर अभी भी शीतलहर और कड़ाके की ठंड नहीं पड़ी है. जो कि रबी फसल के लिए भी जरूरी है. मौसम की ऐसी स्थिति से किसानों के फसल का नुकसान हो रहा है. 

राज्य के न्यूनतम तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस का अंतर

2/6
राज्य के न्यूनतम तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस का अंतर

बीते तीन वर्षों में राज्य के न्यूनतम तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस तक का अंतर देखा जा रहा है. बीते दिन मंगलवार को पटना का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. 

 

पूर्व के मुकाबले तापमान ज्यादा

3/6
पूर्व के मुकाबले तापमान ज्यादा

बता दें कि साल 2021 में 24 दिसंबर को राज्य का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. पूर्व के मुकाबले अभी भी राज्य का न्यूनतम तापमान ज्यादा है. 

 

ठंड और शीतलहर का अभाव

4/6
ठंड और शीतलहर का अभाव

उत्तरी पश्चिमी हवा का आना प्रदेश में कम हुआ है, जिसकी वजह से प्रदेश के अन्य हिस्सों के अलावा गांगेय क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का अभाव है. 

 

सामान्य से 5 से 6 डिग्री सेल्सियस अधिक तापमान

5/6
सामान्य से 5 से 6 डिग्री सेल्सियस अधिक तापमान

बीते वर्षों की तुलना में इस बार तापमान भी सामान्य से 5 से 6 डिग्री सेल्सियस अधिक बना हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का 40 से 72 घंटों के दौरान सक्रिय होने की संभावना है. जिससे बारिश होने के आसार है. 

कई जिलों में 27 और 29 दिसंबर को बारिश के आसार

6/6
कई जिलों में 27 और 29 दिसंबर को बारिश के आसार

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से 27 और 29 दिसंबर के बीच दक्षिण पश्चिम भागों के बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल दक्षिण मध्य भागों के पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय और जहानाबाद जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की वर्षा होने की संभावना है. (इनपुट - सन्नी कुमार)