BPSC Student Suicide: राजधानी पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के हनुमान नगर में बीपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे 25 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली है.
Trending Photos
पटनाः BPSC Student Suicide: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर धरना पर बैठे हुए है. इसी बीच पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के हनुमान नगर में बीपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे 25 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली है. युवक का नाम सोनू कुमार बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, सोनू कुमार पालीगंज का निवासी था लेकिन पटना के हनुमान नगर में रहकर बीपीएससी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था. बीते दिन मंगलवार (24 दिसंबर) की रात पुलिस को सूचना मिली कि युवक ने सुसाइड कर लिया है. जिसके बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. इसी के साथ एफएसएल टीम ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल पर साक्ष्य एकत्र किए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह भी पढ़ें- BPSC: पटना में बीपीएससी छात्रों पर लाठीचार्ज, अभ्यर्थियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
सोनू कुमार के परिजनों ने बताया कि वह काफी लंबे समय से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था और परीक्षा के दबाव में था. पुलिस के अनुसार, ये मामला प्रथम दृष्टया से आत्महत्या लग रही है. पुलिस का कहना है कि ऐसा लग रहा है कि प्रतियोगी परीक्षा के तनाव में आकर आत्महत्या का मामला लग रहा है. हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. सभी एंगल से पुलिस जांच में जुटी हुई है. जानकारी के अनुसार, पुलिस ने सोनी कुमार के कमरे की तलाशी भी ली, लेकिन अभी तक पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.
वहीं आज बिहार की राजधानी पटना में बीते कई दिनों से बीपीएससी (BPSC) धरने पर बैठे अभ्यर्थियों का धैर्य खत्म हो गया और उन्होंने आज बीपीएससी कार्यालय का घेराव किया. बीपीएससी कार्यालय का घेराव करने के दौरान पटना पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया. इस दौरान पुलिस ने अभ्यर्थियों को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. इस लाठीचार्ज में कई अभ्यर्थी घायल भी हो गए है.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!