Nitish Kumar Cabinet Expansion: नीतीश सरकार के कैबिनेट विस्तार पर शकील अहमद खान ने ये क्या बोल दिया
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1798663

Nitish Kumar Cabinet Expansion: नीतीश सरकार के कैबिनेट विस्तार पर शकील अहमद खान ने ये क्या बोल दिया

Nitish Kumar Cabinet Expansion: शकील अहमद खान (Congress MLA Shakeel Ahmed Khan) ने कहा, मंत्रिमंडल विस्तार पर जल्द से जल्द फैसला लिया जाना चाहिए. हमलोगों ने 2 मंत्री पद मांगा है और वह पब्लिक डोमेन में है. यह काम जल्द से जल्द होना चाहिए.

नीतीश सरकार के कैबिनेट विस्तार

Nitish Kumar Cabinet Expansion: पटनाः बिहार में नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल विस्तार (Nitish Kumar Cabinet Expansion) को लेकर पिछले कई दिनों से बिहार की सियासत में खींचातान देखने को मिल रही है. मंत्रिमंडल का विस्तार (Nitish Kumar Cabinet Expansion) आखिर कब होगा, यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है. इन सबके बीच बिहार कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने बड़ा बयान दिया है. शकील अहमद खान का कहना है कि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कांग्रेस और गठबंधन को सीरियसली सोचना है और सोचना चाहिए

शकील अहमद खान (Congress MLA Shakeel Ahmed Khan) ने कहा, मंत्रिमंडल विस्तार पर जल्द से जल्द फैसला लिया जाना चाहिए. हमलोगों ने 2 मंत्री पद मांगा है और वह पब्लिक डोमेन में है. यह काम जल्द से जल्द होना चाहिए. शकील अहमद खान (Congress MLA Shakeel Ahmed Khan)  ने कहा- जो काम होना है उसे ससमय कर दिया जाए तो बेहतर होता है. 

ये भी पढ़ें:कटिहार मामले पर सुधाकर सिंह ने नीतीश सरकार की पुलिस को कटघरे में खड़ा किया

शकील अहमद खान (Congress MLA Shakeel Ahmed Khan) ने कहा, देरी का कारण तो उनको बताना है. हम लोगों ने अपनी बात कह दी है. इस पर चर्चा भी हो चुकी है. आगे की चर्चा की कोई जरूरत नहीं है. जितनी जल्दी हो सके, यह काम कर देना चाहिए. उन्होंने (Congress MLA Shakeel Ahmed Khan) कहा, मिलने-जुलने का सवाल कहां है. डेट इनको तय करना है.

रिपोर्टः निषेद

ये भी पढ़ें: विजय चौधरी ने सुशील मोदी पर बोला हमला, कहा- अंधभक्ति में गलत बात करते हैं

Trending news