Jharkhand Politics: सरयू राय JDU में हुए शामिल, पूर्व सीएम रघुबर दास को दी थी मात
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2368025

Jharkhand Politics: सरयू राय JDU में हुए शामिल, पूर्व सीएम रघुबर दास को दी थी मात

Saryu Rai: झारखंड के वरिष्ठ नेता सरयू राय ने राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार पार्टी जेडीयू की सदस्यता ले ली है. पिछले चुनाव में उन्होंने पूर्व सीएम रघुबर दास को हराया था.

सरयू राय

रांची: झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश की पार्टी के लिए अच्छी खबर है. झारखंड के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास को हराने वाले निर्दलीय विधायक सरयू राय अब बिहार के मुख्यमंत्री के साथ अ गए है. सरयू राय आज जनता दल यूनाईटेड की सदस्यता ले ली है. जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद संजय झा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई.

सरयू राय के जेडीयू ज्वाइन करने के बाद जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि  झारखंड के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री, जमशेदपुर पूर्वी के माननीय विधायक सरयू राय जी को जदयू की सदस्यता दिलाई. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उनका पिछले कई दशकों से व्यक्तिगत संबंध रहा है। मुझे विश्वास है सरयू राय के आने से झारखंड में पार्टी को मजबूती मिलेगी. इस मौके पर बिहार सरकार के मंत्री एवं जदयू के झारखंड प्रदेश प्रभारी अशोक चौधरी मंत्री श्रवण कुमार, राज्यसभा सांसद सह जदयू के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो विधान पार्षद संजय गांधी और प्रदेश महासचिव मनीष कुमार मौजूद थे.

बता दें कि झारखंड की राजनीति के दिग्गज कहे जाने वाले सरयू राय एक समय में भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं में शामिल थे. झारखंड में जब भाजपा की सरकार बनी तो सरयू राय को मंत्रिपरिषद में शामिल किया गया था. लेकिन कुछ दिन बाद ही तत्कालीन सीएम रघुबर दास से उनका रिश्ता बिगड़ता चला गया. 2019 के विधानसभा चुनाव में सरयू राय को पार्टी ने बेटिकट कर दिया गया. तब सरयू राय के समर्थकों ने आरोप लगाया कि रघुबर दास की जिद्द के कारण पार्टी ने उनके नेता को जमशेदपुर पश्चिमी सीट से टिकट नहीं दिया. इसके बाद सरयू भाजपा से राय बागी हो गए और रघुबर दास के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. और, रघुबर दास की सीट जमशेदपुर पूर्वी से चुनाव लड़ा और पूर्व सीएम को भारी मतों से हराया भी.

ये भी पढ़ें- Bihar School: एक कमरे पढ़ते हैं कक्षा 1 से 5 तक के बच्चे, दो कमरों में चल रहा स्कूल, सालों से बाकी है किराया

Trending news