Bihar Politics: बिहार में राजद और कांग्रेस के बीच तनातनी की खबरों के बीच राजद ने दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. राजद के इस फैसले से लगता है कि इंडिया ब्लॉक को लेकर बिहार में भी बड़ा फैसला लिया जा सकता है.
Trending Photos
Bihar Politics: तेजस्वी यादव की पार्टी राजद ने दिल्ली में अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत देते हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया है. राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि उनकी पार्टी दिल्ली में आप और कांग्रेस का समर्थन करेगी. हालांकि, दोनों पार्टियां एक-दूसरे के ही खिलाफ ताल ठोंक रही हैं. बता दें कि राजद ने पिछली बार दिल्ली में कांग्रेस के साथ मिलकर 4 सीटों पर चुनाव लड़ा था और चारो सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन इस बार राजद की ओर से आम आदमी पार्टी का रास्ता क्लियर कर दिया गया है.
दिल्ली में इंडिया ब्लॉक में फूट को लेकर मनोज झा ने कहा कि हर राज्य की स्थिति अलग-अलग होती है. उन्हीं के अनुसार, पार्टियां अपने निर्णय लेती है. उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन मजबूत है और आगे भी रहेगा. वहीं दूसरी ओर तेजस्वी यादव ने हाल ही में जो बयान दिया था, वह कुछ अलग संकेत दे रहे थे. इंडिया ब्लॉक को लेकर ने कहा था कि इंडिया गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए था. दिल्ली में गठबंधन तोड़ते वक्त केजरीवाल ने भी यही बात कही थी.
ये भी पढ़ें- लालू यादव या विजय सिन्हा, CM नीतीश ने किसके यहां की स्वीकार किया 'दही चूड़ा' भोज?
बता दें कि बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. यहां राजद और कांग्रेस साथ मिलकर चुनाव लड़ती है. कुछ दिन पहले बिहार कांग्रेस प्रभारी ने कहा था कि हम 70 से कम सीटों पर नहीं लड़ेंगे और चुनाव जीतने पर हमारी पार्टी के दो नेता डिप्टी सीएम बनेंगे. कांग्रेस प्रभारी के इस बयान के बाद लालू यादव ने इंडिया ब्लॉक की कमान ममता बनर्जी को सौंपने की वकालत कर दी थी. इस पर कांग्रेस और राजद में तनातनी देखने को मिल रही थी. हालांकि, बाद में दोनों शांत हो गए. अब इंडिया ब्लॉक पर तेजस्वी यादव के बयान से साफ है कि वो बिहार में सीट बंटवारे पर प्रेशर पॉलिटिक्स को हावी नहीं होने देंगे.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!