Pappu Yadav Threat: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. दावा है कि ये धमकी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की ओर से दी गई है. सांसद को ये धमकी व्हाट्सएप मैसेज के जरिए दी गई है.
Trending Photos
Pappu Yadav Threat: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. दावा है कि ये धमकी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की ओर से दी गई है. सांसद को ये धमकी व्हाट्सएप मैसेज के जरिए दी गई है. व्हाट्सएप मैसेज करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया है. वहीं मिली धमकी को लेकर पप्पू यादव के निजी सांसद सचिव मो सादिक आलम ने दिल्ली के एक थाने में आवेदन दिया है. पिछले दिनों ही सांसद पप्पू यादव को व्हाट्सएप के जरिए पहली धमकी देने वाला एक शख्स दिल्ली से पूर्णिया पुलिस ने गिरफ्तार कर भेज दिया था.
दिल्ली पुलिस को दिए अपने आवेदन में पप्पू यादव के निजी सचिव मो. सादिक आलम ने बताया है कि 7 नवंबर को रात के समय हुए 2.25 बजे और सुबह 9.49 बजे, मेरे मोबाइल न०- 9958228380 के व्हाट्सएप पर 7357853054 नंबर वाले व्हाट्सएप अकाउंट से सांसद को सुपारी लेकर जान से मारने से जुड़ी धमकी दी गई है. धमकी देने वाले ने खुद को कोडी भाई बताया है और व्हाट्सएप डी.पी. पर लॉरेंस बिश्नोई का फोटो लगा रखा है. इससे पहले भी सांसद राजेश राजन उर्फ पप्पू यादव को कई अन्य नंबरों से जान से मारने की धमकी दी गई. जिसकी लिखित शिकायत पूर्णिया में की गई हैं.
यह भी पढे़ं- Jharkhand Election 2024: आजसू पार्टी का घोषणापत्र जारी, गरीब परिवारों को सालाना 1.21 लाख रुपये देने का वादा
पप्पू यादव ने कहा कि मैं लगातार झारखंड के चुनाव में व्यस्त था. छठ से पहले मैं पूर्णिया आया था, मैं यह जानना चाहता हूं कि इसके पीछे कौन है. मेरा तो विकास ही एजेंडा है, चाहे एयरपोर्ट हो या फिर सड़क एजेंडा है वहीं. उन्होंने कहा कि कल फिर कॉल कर बोला गया कि तुम्हारे नाम की सुपारी मिली पैसा मिला है और यह पिस्टल है, इसी से मारेंगे. यह कहीं न कहीं मेन्टल टॉर्चर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इसके पीछे कहीं न कहीं बड़ी मछली का हाथ है और क्यों मरना चाहता है यह भी विषय है और इस अपराधी को संरक्षण किसका प्राप्त है उन्होंने कहा कि इस बाबत छः एफआईआर दर्ज किया गया है मगर नतीजा कुछ भी नहीं निकला है.
वहीं असम की मुख्यमंत्री हेमंता विश्वास पर निशाना साधते हुए सांसद पप्पू यादव ने कहा कि इतना बड़ा मुख्यमंत्री जिन्होंने 80 प्रतिशत लोगों का जमीन और सभी चाय बागान कब्जा कर लिए. पत्नी के नाम से सभी जमीन और चाय बागान कब्जा कर लिया हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंता विश्वास के पत्नी के नाम पर लगभग दो दर्जन से अधिक अकाउंट खुला हुआ है. जिसमें चिटफंड की पैसे हैं. वो जाकर झारखंड में गुंडई करते हैं. मेरी लड़ाई बिल्कुल साफ है हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री बनाना.
इनपुट- मनोज कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!